Misuse Of Agencies: जांच एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर 14 विपक्षी दलों ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, 5 अप्रैल को होगी सुनवाई

Misuse Of Agencies: ‘जांच एजेंसियों के दुरुपयोग’ (Misuse Of Agencies) का आरोप लगाते हुए आज शुक्रवार 24 मार्च को 14 विपक्षी पार्टियां सुप्रीम कोर्ट पहुंची हैं. विपक्षी पार्टियों की ओर से वरिष्ठ वकील मनु सिंघवी ने मामला चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के समक्ष विपक्ष के मामलों का उल्लेख किया. याचिका पर सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस तैयार है 5 अप्रैल को मामले पर सुनवाई होगी.
95 प्रतिशत कार्रवाई विपक्ष के खिलाफ
14 political parties led by #Congress moved the #SupremeCourt against the alleged misuse of investigative agencies in arresting opposition leaders, and sought guidelines on arrest.
The top court agreed to hear the matter on April 5. pic.twitter.com/RjzwZuhY1o
— IANS (@ians_india) March 24, 2023
राजनीतिक दलों ने अपनी याचिका में गिरफ्तारी, रिमांड और जमानत पर कानून लागू करने वाली एजेंसियों और अदालतों के लिए दिशानिर्देश निर्धारित करने की मांग की. मनु सिंघवी ने कहा कि-“हम किसी लंबित मामले में दखल की मांग नहीं कर रहे, लेकिन गिरफ्तारी और बेल पर कोर्ट दिशानिर्देश तय करे.”
उन्होंने यह भी कहा कि- ” साल 2019 के बाद से 95 प्रतिशत मामले विपक्षी नेताओं (Misuse Of Agencies) के खिलाफ हैं. विपक्षी नेताओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है.”
लंबे समय से लग रहा है आरोप
Following 14 Opposition Parties have moved SC alleging misuse of central agencies by ruling party against political opponents https://t.co/TQwCBHZNHq pic.twitter.com/XdZ4e0Lfsd
— Arvind Gunasekar (@arvindgunasekar) March 24, 2023
गौरतलब है कि लंबे समय से विपक्षी राजनीतिक दल जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल (Misuse Of Agencies) किये जाने का आरोप लगा रहे है. अब 14 राजनीतिक दलों ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाले अन्य दलों में डीएमके, आरजेडी, भारत राष्ट्र समिति, एआईटीसी, एनसीपी, जेएमएम, जदयू, सीपीआई (एम), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, समाजवादी पार्टी और जम्मू एंड कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस,आम आदमी पार्टी, शिवसेना, कांग्रेस समेत अन्य पार्टीयां शामिल हैं.