May 10, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुआ भव्य स्वागत, काशी को देंगे 1780 करोड़ से अधिक लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात

0
Narendra Modi will gift development works worth more than 1780 crores to Kashi

Narendra Modi Varanasi Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज 24 मार्च शुक्रवार को वारणसी दौरे पर हैं. यहां वह 1780 करोड़ से अधिक की लागत से विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह करीब 9 बजकर 45 मिनट पर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उनका स्वागत किया. बता दें कि आज प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में करीब पांच घंटे तक मौजूद रहेंगे.

वन वर्ल्ड टीबी समिट को करेंगे संबोधित

PM Narendra Modi

वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही वह संयुक्त राष्ट्र समर्थित संगठन ‘स्टॉप टीबी पार्टनरशिप’ द्वारा आयोजित ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित भी करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में 1780 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का तोहफा देंगे.

कैंट से गोदौलिया तक रोपवे का शिलान्यास

रोपवे

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) वाराणसी कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक पैसेंजर रोपवे का शिलान्यास करेंगे. इस प्रोजेक्ट की लागत लगभग 645 करोड़ रुपये खर्च होंगे. रोपवे प्रणाली पांच स्टेशनों के साथ 3.75 किलोमीटर लंबी होगी.

इससे पर्यटकों, तीर्थयात्रियों और नगर के लोगों को आवागमन में आसानी होगी. वहीं, नमामि गंगे योजना के तहत भगवानपुर में 300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले 55 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की आधारशिला रखी जाएगी.

सिगरा स्टेडियम का होगा पुनर्विकास

सिगरा स्टेडियम वाराणसी

खेलो इंडिया योजना के तहत पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सिगरा स्टेडियम में पुनर्विकास कार्य के फेज 2 और 3 का शिलान्यास करेंगे. वहीं, सेवापुरी के इसवार गांव में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से निर्मित होने वाले एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला भी रखेंगे.

जल जीवन मिशन के तहत, प्रधानमंत्री 19 पेयजल योजनाओं को समर्पित करेंगे, जिससे 63 ग्राम पंचायतों के 3 लाख से अधिक लोगों को स्वच्छ और साफ पानी मिलेगा. वहीं, ग्रामीष क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 59 अन्य पेयजल योजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा.

मंदिरों का होगा कायाकल्प

मंदिर

वाराणसी और उसके आसपास के किसानों, निर्यातकों और व्यापारियों के लिए फलों और सब्जियों की ग्रेडिंग, छंटाई, प्रसंस्करण करखियांव में निर्मित एक एकीकृत पैक हाउस में संभव होगा. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री इस परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. यह वाराणसी और आसपास के क्षेत्र के कृषि निर्यात को बढ़ावा देने में मदद करेगा.

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) केदारेश्वर, विश्वेश्वर और ओंकारेश्वर खंड परिक्रमा के मंदिरों का कायाकल्प के साथ अन्य विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

 

ये भी पढ़ें- विधायक पंकज सिंह ने कनावनी क्षेत्र को दी लगभग 3 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, ग्रामीणों को जलभराव से मिलेगी राहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *