Asia Cup 2022 के लिए श्रीलंका ने किया मजबूत टीम का एलान, इनके हाथ में होगी कमान

Asia Cup 2022: भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बाद अब मेजबान श्रीलंक ने भी एशिया कप 2022 के लिए अपनी स्क्वाड का एलान कर दिया है. 20 खिलाड़ियों वाली इस टीम की कमान दासुन शानाका के हाथों में रहेगी. 27 अगस्त से शुरू हो रही टूर्नामेंट (Asia Cup 2022) में मेजबान टीम अपने अभियान की शुरुआत 27 अगस्त को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. सभी टीमों ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान काफी पहले कर दिया था, श्रीलंका अपने स्क्वॉड का ऐलान करने वाली आखिरी टीम बनी है.
यूएई में खेले जायेंगे मुकाबले
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की मेजबानी श्रीलंका को ही सौंपी गयी थी लेकिन, देश में चल रहे आर्थिक और राजनितिक संकट के कारण उन्होंने इससे अपने हाथ पीछे खींच लिए. जिसके बाद इसे यूएई में कराने का फैसला लिया गया.
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गयी घरेलु सीरीज में श्रीलंकन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था. जिसके बाद फैंस को टीम से इस ख़ास टूर्नामेंट में भी कुछ वैसी ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. हालाँकि पिछले 2 बार की विजेता भारत और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमों के सामने उनके लिए राह आसान नहीं होने वाली है. एशिया कप के लिए चुनी गयी टीम में युवा गेंदबाज मथीशा पथिराना को भी शामिल किया गया है.
एशिया कप 2022 के लिए श्रीलंका की टीम
दासुन शनाका (कप्तान), धनुषका गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, बानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजया डी सिल्वा, वनिदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफ़री वांडरसे, प्रवीण जयविक्रेमा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, चामिका फर्नांडो, मदुशंका, मथीशा पथिराना, दिनेश चांदीमल, नुवानिंदु फर्नांडो और कसुन रजिता
यह भी पढ़ें : एशिया कप 2022 में श्रीराम लगायेंगे भारतीय टीम की लंका, इस टीम के हेड कोच की मिली जिम्मेदारी