Salman Khan Bhaijaan Look: ‘भाईजान’ की शूटिंग के लिए लद्दाख पहुंचे सलमान खान, लंबे बालों में सामने आया नया लुक

Salman Khan Bhaijaan Look: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) अपनी आने वाली फिल्म भाईजान (Bhaijaan) की शूटिंग के लिए लेह-लद्दाख पहुंचे हैं. सलमान अपनी आगामी फिल्म भाईजान को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में सलमान खान ने खुद अपना लेटेस्ट फोटो शेयर किया है. जिसमें उनका एक नया लुक (Salman Khan Bhaijaan Look) सामने आ रहा है. सलमान खान की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral) हो रही हैं. सलमान के फैंस को उनका ये अंदाज बहुत पसंद आ रहा है.
‘भाईजान’ से सलमान का नया लुक
हाल ही में सलमान खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट फोटो (Salman Khan Bhaijaan Look) को शेयर किया है. इस फोटो में सलमान बाइक के साथ साइड पोज में खड़े हैं. सलमान खान की इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि लंबे बालों में उनका लुक बेहद अलग और जबरदस्त लग रहा है. इस फोटो के साथ सलमान ने कैप्शन में लिखा है कि लेह लद्दाख.
भाईजान मूवी से उनके इस लुक (Salman Khan Bhaijaan Look) को देखकर फैन्स की एक्साइटमेंट और भी दोगुनी हो गई है. बता दें कि सलमान खान को पिछली बार फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ उनके जीजा आयुष शर्मा थे. वहीं, कुछ दिन पहले ही उन्होंने ऐलान किया था कि वह अपनी सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ का दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं. इसके अलावा सलमान खान को फिल्म ‘टाइगर 3’ में देखने का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं.
इस दिन होगी फिल्म रिलीज
सलमान खान स्टारर फिल्म भाईजान (Bhaijaan) का पहले टाइटल ‘कभी ईद कभी दिवाली था’, लेकिन खबरों के मुताबिक अब इस फिल्म का नया टाइटल भाईजान हो गया है. सलमान खान (Salman Khan) के अलावा इस फिल्म में साउथ सिनेमा की सुपरस्टार पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), आयुष शर्मा, शहनाज गिल और जस्सी गिल जैसे तमाम कलाकार अहम रोल में मौजूद हैं.
खबरों की मानें तो सलमान खान की यह फिल्म तमिल फिल्म ‘वीरम’ से इंस्पायर्ड है. कहा जा रहा है कि डायरेक्टर फरहाद सामजी ने ‘वीरम’ की कहानी को ट्विस्ट करके ‘भाईजान’ की कहानी को लिखा है. यह फिल्म 30 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- Shehnaaz Gill On Dating : राघव के साथ डेटिंग पर शहनाज गिल ने तोड़ी चुप्पी, मीडिया को जमकर लताड़ा