एशिया कप विजेता श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का एलान, अनुभवी गेंदबाज की हुई वापसी

T20 World Cup 2022: एशिया कप 2022 में शानदार प्रदर्शन कर विजेता बनी श्रीलंकन क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. टीम की कप्तानी दासून शनाका के हाथों में ही है. जबकि, चोट के कारण एशिया कप मिस करने वाले तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा और लहिरू कुमारा की टीम में वापसी हुई है. हालाँकि इसके लिए उन्हें पहले फिटनेस टेस्ट पास करना होगा.
दिनेश चांदीमल हुए बाहर
एशिया कप में टीम का हिस्सा रहे अनुभवी बल्लेबाज दिनेश चांदीमल को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में जगह नहीं मिल पायी है. उसके अलावा अशेन बंदारा, नुवानिडू फर्नांडो और स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा को भी टी-20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर किया गया है. हालाँकि, इन सभी खिलाड़ियों को रिजर्व खिलाड़ी की श्रेणी में रखा गया है. इसके अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो बतौर रिजर्व खिलाड़ी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भड़ेंगे.
इन खिलाड़ियों को भी नहीं किया गया शामिल
चमीरा और कुमारा की वापसी से एशिया कप का हिस्सा रहे असिथा फर्नांडो और मथिशा पथिराना को टीम से बाहर कर दिया गया है. चमीरा और कुमारा दोनों ही गेंदबाजों को वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से पहले फिटनेस टेस्ट पास करना होगा. हालाँकि, इन दोनों गेंदबाजों की गैरमौजूदिगी में भी टीम के युवा गेंदबाजों ने एशिया कप में काफी प्रभावित किया था. युवा तेज गेंदबाज प्रमोद मदुशन और दिलशान मदुशंका ने शानदार स्विंग गेंदबाज का प्रदर्शन किया था.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंकन टीम
दासुन शनाका (कप्तान), भानुक राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने, दानुष्का गुणातिलाका, धनंजय डी सिल्वा, दुष्मंथा चमीरा (फिटनेस के आधार पर), पाथुम निसांका, वानिंदु हसरंगा, लाहिरु कुमारा (फिटनेस के आधार पर), कुसल मेंडिस, महेश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका, चरिथ असलंका, जेफ्रे वेंडर्से, प्रमोद मदुशन।
स्टैंडबाय: दिनेशा चांदीमल, अशेन बंदारा, नुवानिडू फर्नांडो, प्रवीण जयविक्रमा, बिनुरा फर्नांडो