इंग्लैंड को विश्वविजेता बनाने वाले कोच को पंजाब किंग्स ने सौंपी हेड कोच की जिम्मेदारी, अनिल कुंबले की जगह संभालेंगे कार्यभार

इंडियन प्रीमियर लीग यानी की आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स ने आगामी सीजन के लिए ट्रेवर बेलिस (Trevor Bayliss) को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया है. बेलिस (Trevor Bayliss) पंजाब किंग्स में अनिल कुंबले की जगह लेंगे. कुंबले की कोचिंग कार्यकाल में पंजाब का प्रदर्शन काफी निराशाजक रहा था और टीम एकबार भी प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पायी. जिसके बाद टीम ने उनके कर्यकाल को आगे बढाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.
काफी अनुभवी कोच है बेलिस
ट्रेवर बेलिस (Trevor Bayliss) के पास कोचिंग का अपार अनुभव है. उनके कोचिंग में ही इंग्लैंड ने साल 2019 में वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. जबकि बेलिस आईपीएल में भी साल 2012 और 2014 में कोलकाता नाईट राइडर्स को खिताब जीता चुके हैं. जबकि उन्होंने सिडनी सिक्सर्स को बिग बैश लीग खिताब दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा वो 2020 और 2021 के आईपीएल सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच के रूप में कम कर चुके हैं. पंजाब का हेड कोच नियुक्त होने के बाद बेलिस (Trevor Bayliss) ने फ्रेंचाइजी द्वारा जारी बयान में कहा,
मैं पंजाब किंग्स का मुख्य कोच नियुक्त किए जाने पर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं. पंजाब किंग्स के नादर सफलता की भूख है. मैं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से भरी इस टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.
मुंबई इंडियंस ने भी की नए कोच की नियुक्ति
पंजाब किंग्स से पहले आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने भी अपने नए कोच की नियुक्ति की है. मुंबई ने साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और मौजूदा कोच मार्क बाऊचर (Mark Boucher) को टीम का हेड कोच नियुक्त किया है. बाऊचर मुंबई में महेला जयवर्धने की जगह लेंगे. माहेला को मुंबई ने हाल ही में अपना ग्लोबल हेड ऑफ परफॉर्मेंस नियुक्त किया है.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने दी भारतीय टीम को चेतावनी, कहा-भूलकर भी नहीं करे ये गलती