ACB Raid In Delhi: आप विधायक Amanatullah Khan के 4 ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्रांच का छापा, हथियार और कैश बरामद

ACB Raid In Delhi: दिल्ली में एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) ने आप विधायक के 4 ठिकानों पर छापेमारी की है. छापेमारी में एंटी करप्शन की टीम को आप विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) के एक लोकेशन से 1 हथियार बरामद हुआ है. जिसका लाइसेंस अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) एसीबी को अभी तक नहीं दिखा पाए हैं. इसके अलावा छापेमारी के दौरान 12 लाख कैश भी मिला है.
एसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया था ऑफिस
आप विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) के पास से एसीबी को हथियार और कैश मिलने के बाद पार्टी और विधायक दोनों की ही मुसिबतें बढ़ती नजर आ रही है. बता दें कि आप सरकार इस समय दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले का आरोप लगा है. वहीं, इस बीच दिल्ली एंटी करप्शन ब्रांच ने आज अमानतुल्लाह को पूछताछ के लिए के लिए भी बुलाया था. विधायक के अलावा एसीबी ने उसके बिजनेस पार्टनर के यहां भी छापेमारी की है.
विधायक ने कही ये बात
एसीबी की ओर से की गई पूछताछ को लेकर विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan)ने कहा-कि मुझे पूछताछ के लिए एसीबी दफ्तर बुलाया गया और पीछे से मेरे घरवालों को प्रताड़ित करने दिल्ली पुलिस को भेजा गया. उन्होंने कहा कि- एलजी साहब (उप राज्यपाल), सच को कभी आंच नहीं आती है याद रखिएगा. विधायक ने आगे ये भी कहा कि मुझे इस देश के संविधान और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. मेरे ऊपर 2020 में एफआईआर किया गया था. पूछताछ वाले कहते है कि मेरे ऊपर प्रेशर है.
ACB ने विधायक को जारी किया था नोटिस
मुझे पूछताछ के लिए #ACB दफ़्तर बुलाया गया और पीछे से मेरे घरवालों को प्रताड़ित करने दिल्ली पुलिस को भेजा गया। @LtGovDelhi साहब, सच को कभी आँच नहीं आती है याद रखिएगा।
मुझे इस देश के संविधान और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। pic.twitter.com/lRrBOcDjqR
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) September 16, 2022
बता दें कि एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) ने वक्फ बोर्ड से संबंधित दो साल पुराने मामले में पूछताछ के लिए बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को एक नोटिस जारी किया था. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि-ओखला के विधायक को 2020 में भ्रष्टाचार रोधी कानून के तहत दर्ज मामले के संबंध में तलब किया गया था. उन्हें पूछताछ के लिए शुक्रवार को दोपहर 12 बजे बुलाया गया था. एसीबी दिल्ली वक्फ बोर्ड की भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे वसूली, सब्जी दुकानदार के साथ मारपीट का वीडियो वायरल