इंग्लैंड दौरे के लिए साउथ अफ्रीका टीम का हुआ एलान, 6 सालों के लम्बे समय के बाद वापस लौटा यह धाकड़ बल्लेबाज

ENG vs SA: 1 जुलाई से भारतीय टीम के खिलाफ शुरू होने जा रही सीरीज के तुरंत बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक और घरेलु सीरीज में हिस्सा लेना है. साउथ अफ्रीकन टीम इंग्लैंड के इस दौरे पर टेस्ट, वनडे और टी20 तीनो फॉर्मेट के मुकाबले खेलेंगी. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बुधवार को इस दौरे (ENG vs SA) के लिए टीम का एलान कर दिया है.
तेम्बा बावुमा नहीं होंगे दौरे का हिस्सा
लिमिटेड ओवर क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के मौजूदा कप्तान तेम्बा बावुमा इस दौरे (ENG vs SA) पर टीम का हिस्सा नहीं है. भारत के खिलाफ खेली गयी टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले के दौरान उन्हें इंजरी हुई थी. टी20 क्रिकेट में उनकी जगह अनुभवी बल्लेबाज डेविड मिलर को टीम का कप्तान बनाया गया है.बाएं हाथ के बल्लेबाज रिले रोसौव की लम्बे समय के बाद साउथ अफ्रीका की टी20 टीम में वापसी हुई है.
बाएं हाथ के बल्लेबाज रिले रोसौव की लम्बे समय के बाद साउथ अफ्रीका की टी20 टीम में वापसी हुई है. वनडे की कप्तानी केशव महराज संभालते नजर आएंगे. इसके अलावा टीम के अनुभवी स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को वनडे सीरीज से आराम का मौका दिया गया है. टेस्ट की कप्तानी डीन एल्गर के हाथो में ही है.
कब खेले जाएंगे मुकाबले ?
साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड के इस दौरे (ENG vs SA) पर 3 टी20 , 3 वनडे और 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. दौरे की शुरुआत 19 जुलाई को वनडे मुकाबले के साथ होगी. दूसरा मुकाबला 22 और तीसरा 24 जुलाई को खेला जाएगा. इसके बाद 27 से 31 जुलाई के बीच 3 टी20 मैच खेले जाएंगे. 3 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 17 अगस्त से होगी, जबकि आखिरी मुकाबला 8 सितम्बर से खेला जाएगा.
पहला वनडे – 19 जुलाई
दूसरा वनडे – 22 जुलाई
तीसरा वनडे – 24 जुलाई
पहला टी20 – 27 जुलाई
दूसरा टी20 – 28 जुलाई
तीसरा टी20 – 31 जुलाई
पहला टेस्ट – 17-21 अगस्त
दूसरा टेस्ट – 25-29 अगस्त
तीसरा टेस्ट – 8-12 सितम्बर
इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गयी साउथ अफ्रीकन टीम
वनडे : केशव महाराज (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर) ,रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जेन्सेन, हेनरिक क्लासेनी, जनमन मालन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडि, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी, रस्सी वैन डेर डूसन, लिज़ाद विलियम्स, खाया ज़ोंडो, काइल वेरेने
टी20 : डेविड मिलर (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेनी, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, लुंगी एनगिडि, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रिले रोसौव, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वैन डेर डूसन
टेस्ट : डीन एल्गर (कप्तान), सरेल एरवी, मार्को जेन्सेन, साइमन हार्मर, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, लुंगी एनगिडि, एनरिक नॉर्टजे, डुआने ओलिवियर, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, लूथो सिपमला, ग्लेनटन स्टुरमैन, रस्सी वैन डेर डूसन, काइल वेरेने (विकेटकीपर), खाया ज़ोंडो