IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच को शुरू होने में अब केवल 2 दिनों का वक़्त बाकी रह गया है. लेकिन उससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एक बहोत ही बड़ा झटका लगा है. दरअसल टीम के कप्तान रोहित शर्मा का एजबेस्टन टेस्ट मैच (IND vs ENG) से बाहर रहना तय बताया जा रहा है. उनकी जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी संभालते नजर आएंगे. रोहित लीसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान कोरोना की चपेट में आ गए थे.
जसप्रीत बुमराह संभालेंगे टीम की कप्तानी
Rohit Sharma will miss the fifth test (against England) and Jasprit Bumrah will lead the Indian side. He has been informed about this in the team meeting: Sources
— ANI (@ANI) June 29, 2022
(File Pic) pic.twitter.com/AvJRstH6Lq
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि, रोहित का एजबेस्टन टेस्ट (IND vs ENG) से बाहर रहना तय है और उनकी जगह बुमराह को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. टीम मीटिंग के बाद बुमराह को इसकी जानकारी भी दे दी गयी है. अगर ऐसा होता है तो बुमराह, कपिल देव के बाद भारत की कप्तानी करने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बन जाएंगे.

कपिल देव ने आखिरी बार साल 1985 में भारतीय टीम की कप्तानी की थी. उसके बाद से अभी तक किसी तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया की कप्तानी नहीं की है. उनके अलावा इस मैच में कप्तानी के लिए विराट कोहली और ऋषभ पंत के नाम के ऊपर भी चर्चा चल रही है. लेकिन, सूत्रों की माने तो अब बुमराह के नाम पर मुहर लग चुकी है.
सीरीज में आगे चल रही है भारतीय टीम
पिछले साल खेली गयी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) का आखिरी मुकाबला, भारतीय खेमे में कोरोना की एंट्री के बाद स्थगित कर दिया गया था. जिसे अब 1 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाना है.
भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. और, इस मुकाबले को जीतकर या ड्रा कराकर सीरीज पर कब्जा ज़माना चाहेगी. हालाँकि पिछले साल के मुकाबले इस साल दोनों टीमों की तस्वीरें बिलकुल बदली हुई है. दोनों टीम नए कप्तान और कोच के साथ मैदान पर उतरने जा रही है.