सिद्धू मूसेवाला को मारने वाले शार्प शूटर और पंजाब पुलिस के बीच एनकाउंटर जारी, एक शूटर को पुलिस ने मार गिराया

मनप्रीत मन्नू और जगरूप सिंह रूपा के साथ पंजाब पुलिस का एनकाउंटर
Sidhu Moosewala Murder Case: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की 29 मई को सरेआम विदेशी हथियारों समेत शॉट गन से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड के बाद जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा में छिपे उसके साथी गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सिद्धू मूसेवाला की मौत की जिम्मेदारी ली थी. हालांकि सिद्धू की हत्या में शामिल तीन शूटर फरार चल रहे थे.
एनकाउंटर में एक शूटर की गई जान
#WATCH | Encounter ensuing between police & gangsters at Cheecha Bhakna village of Amritsar district in Punjab pic.twitter.com/7UA0gEL23z
— ANI (@ANI) July 20, 2022
बता दें कि सिंगर की हत्या (Sidhu Moosewala Murder Case) में शामिल पंजाब के दो शूटर और पंजाब पुलिस के बीच अमृतसर में एनकाउंटर हो रहा है. हालांकि इस बीच एक शूटर, जगरूप सिंह रूपा को पुलिस ने मार गिराया है व 5 से 6 गैंगेस्टरों के गांव में छिपे होने की खबर है.
चिचा भकना गांव में चल रहा है एनकाउंटर

Sidhu Moosewala Murder Case : पंजाब पुलिस ने अमृतसर के अटारी में पाकिस्तान की सीमा से सटे चिचा भकना गांव में दो शूटरों को घेर रखा है. एनकाउंटर में लगातार दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है. जिसमें 2 पुलिसकर्मियों को गोली लगी है जिन दोनों शूटर्स को पुलिस ने शुरुआत में घेरा था, उनका नाम मनप्रीत मन्नू और जगरूप सिंह रूपा हैं.
सबसे पहले मनप्रीत ने चलाई थी गोली
#WATCH | In a viral video, Sidhu Moose Wala's murder accused Ankit Sirsa, Priyavrat, Kapil, Sachin Bhivani, & Deepak brandished guns in a vehicle pic.twitter.com/SYBy8lgyRd
— ANI (@ANI) July 4, 2022
मर्डर केस (Sidhu Moosewala Murder Case) में 3 शूटर फरार चल रहे थे. मूसेवाला पर सबसे पहले गोली चलाने वाला शूटर, मनप्रीत था. उसने AK-47 से मूसेवाला पर फायर किया था. गौरतलब है कि कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार ने आदेश दिया था कि मनप्रीत ही सबसे पहले सिद्धू पर गोली चलाएगा. इन दोनों के अलावा तीसरा शूटर दीपक मुंडी अभी तक फरार चल रहा है.