Sidhu Moose Wala Statue: मानसा में लगाई गई सिद्धू मूसेवाला की भव्य मूर्ति, भावुक पिता बोले- ‘हमें न्याय का इंतजार’

Sidhu Moose Wala Statue: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की मौत के डेढ़ महीने बाद हाल ही में पंजाब के मानसा (Mansa) गावं में मूसेवाला की भव्य प्रतिमा (Sidhu Moose Wala Statue) बनाई गई है। पिता बलकौर सिंह (Balkaor Singh) ने गांव में अपने बेटे की 6.5 फीट की प्रतिमा का अनावरण किया।
प्रतिमा को देखकर जहां हर कोई भावुक (Emotional) हो गया, वहीं उनके पिता बलकौर सिंह गमगीन (Inconsolable) थे। इस मौके पर पिता बलकौर ने बेटे की मौत के इंसाफ (Justice) मिलने की मांग की। बता दें कि, इसी साल 29 मई 2022 को पंजाब के मनसा में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह (Lawrence Bishnoi Gang) ने सिद्धू की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी थी।
पिता ने खुद किया मुर्ती का अनावरण
पंजाब के मानसा गांव में सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala Statue) की मूर्ति लगाई गई है। पिता ने खुद अपने हाथों से मूर्ति का अनावरण किया। जैसे ही मूर्ति से कपड़ा हटा पिता और मां बेटे से लिपट-लिपटकर कर रोने लगे। गांव के अन्य लोग भी इस मौके पर दुख जाहिर करते दिखे। मूर्ति उसी स्थान पर बनाई गई है जहां सिद्धू का अंतिम संस्कार किया गया था।
पिता बलकौर सिंह ने कहा, “मैं 28 साल के अपने बेटे को एक मूर्ति (Sidhu Moose Wala Statue) के रूप में नहीं देख सकता। हम इंसाफ मिलने का इंतजार कर रहे हैं। हत्यारे चाहे विदेशी धरती पर बैठे हों या यहां, उन्हें सजा मिलनी चाहिए। किसी ऐसे व्यक्ति को सुरक्षा क्यों दें जो खुले तौर पर दावा करता है कि उसने मूसेवाला को मार डाला?”
बिश्नोई गिरोह ने की थी हत्या
आपको बता दें कि, इसी साल 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह (Lawrence Bishnoi gang) ने सिद्धू की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सिद्धू की हत्या उनकी सुरक्षा हटाने के अगले दिन ही कर दी गई थी। पंजाब पुलिस द्वारा उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई थी। इसके अगले दिन ही मूसेवाला हत्या कर दी गई थी। गायक पिछले साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे। मूसेवाला अपने क्रांतिकारी गानों को लेकर भी फैंस के बीच काफी लोकप्रिय थे।
यह भी पढ़ें- आर माधवन के बेटे ने तोड़ा स्वीमिंग में नेशनल रिकॉर्ड, एक बार फिर पिता और देश का नाम किया रौशन