शुभमन गिल ने सचिन तेंदुलकर के 24 साल पुराने रिकॉर्ड को किया अपने नाम, आक्रामक अंदाज में जड़ा अपना पहला शतक

IND vs ZIM 3rd ODI: भारत और जिम्बाब्वे के बीच जारी 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के शानदार शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 289 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया. हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे इस मुकाबले में गिल (Shubman Gill) ने 97 गेंदों पर 130 रनों की पारी खेली. इसी के साथ इस युवा बल्लेबाज ने महान सचिन तेंदुलकर के एक ख़ास रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया.
सचिन तेंदुलकर से आगे निकले शुभमन गिल
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपनी पारी में 15 चौके और 1 छक्का लगाया. इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 134.02 का रहा. इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 24 साल पुराने रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया. दरअसल गिल अब जिम्बाब्वे में वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
इससे पहले यह रिकॉर्ड तेंदुलकर ने नाम दर्ज था. उन्होंने 1998 में बुलावायो में नाबाद 127 रन बनाए थे. इंटरनेशनल क्रिकेट में गिल के लिए यह पहला शतक है. इससे पहले वो टेस्ट में चार और वनडे में तीन अर्धशतक लगा चूके थे.
टीम इंडिया ने खड़ा किया शानदार स्कोर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान केएल राहुल और शिखर धवन ने मिलकर 63 रनों की एक शानदार शुरुआत दिलाई. राहुल ने 30 और धवन ने 40 रन बनाए. उसके बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) और ईशान किशन ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुँचाया. हालाँकि ईशान के आउट होने के बाद दूसरे छोर से गिल को कोई ख़ास सहयोग नहीं मिला.
जिसके कारण एक समय पर 300 रनों के पार जाती दिख रही भारतीय टीम 8 विकेट के नुकसान पर 289 रन तक ही पहुँच पायी. ईशान किशन ने दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट होने से पहले 61 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली. जिम्बाब्वे के लिए ब्रैड एवंस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें : शुभमन गिल ने स्वैग से जड़ा वनडे करियर का अपना पहला शतक, जिम्बाब्वे को जीत के लिए बनाने होंगे 290 रन