April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

‘बाबर आजम सीनियर खिलाड़ियों की नहीं करते हैं वैल्यू’, पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने लगाए बड़े आरोप

0
Babar Azam

PAk vs ENG: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) फिलहाल इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में व्‍यस्‍त है. बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में टीम को अपने घरेलु मैदान पर शुरूआती दोनों टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और अब उनके ऊपर क्लीन स्वीप का ख़तरा मंडरा रहा है.

जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) ने बाबर (Babar Azam) की कप्तानी क्षमता पर सवाल उठाते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

बाबर नहीं लेते सीनियर खिलाड़ियों की सलाह- अफरीदी

Babar Azam

पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम (Babar Azam) पर जमकर भड़ास निकाली है. अफरीदी ने कहा कि पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम रणनीति और योजना बनाने में अपने सीनियर खिलाड़‍ियों की मदद नहीं लेते हैं. शाहिद अफरीदी ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा,

‘एक कप्‍तान होने के नाते मेरा हमेशा से मानना है कि अगर किसी को अच्‍छा लीडर बनना है तो यह खिलाड़ियों को एकजुट करने से ही संभव हो पायेगा.’ अफरीदी ने आगे कहा, ‘मेरा मतलब है कि आपको अपने प्‍लान सीनियर खिलाड़‍ियों के साथ साझा करना चाहिए. जब आप बाहरी लोगों की सलाह लोगे और सीनियर को शामिल नहीं करोगे तो मामला बिगड़ेगा ही.’

कोच मोहम्मद युसूफ पर भी निकली भड़ास

Babar Azam

अफरीदी ने बाबर (Babar Azam) के अलावा टीम के हेड कोच मोहम्मद युसूफ पर भी अपनी भड़ास निकाली है. युसूफ ने हाल ही में कहा था कि सेलेक्शन में उनका कोई हाथ नहीं है. जिसका जवाब देते हुए अफरीदी ने कहा है कि मेरे ख्‍याल से यूसुफ का जवाब अच्‍छा नहीं था और मेरा मानना है कि रिजवान को ब्रेक देने की जरुरत है. पाकिस्‍तान को टेस्‍ट मैच में उनकी जगह सरफराज अहमद को लाना चाहिए था.

यह भी पढ़ें: शोएब मालिक ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *