April 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

America on Tawang clash: भारत-चीन सीमा विवाद पर पूरी दुनिया की नजर, अमेरिका ने तवांग झड़प को लेकर कही ये बात

0
America on Tawang clash

America on Tawang clash:अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हुए भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प (Tawang clash) पर पूरे विश्व की नजर बनी हुई है. भारत और चीन दोनों ही परमाणु संपन्न देश हैं. ऐसे में यदि सीमा विवाद को लेकर उपजे विवाद में यदि सैन्य टकराव होता है तो, यह पूरी दुनिया के लिए ही खतरें की बात होगी.

फिलहाल झड़प वाले इलाके में अभी शांति का माहौल बना हुआ है. इस बीच अमेरिका ने तवांग झड़प (Tawang clash) पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

तवांग झड़प पर अमेरिका की प्रतिक्रिया

तवांग में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प (Tawang clash) पर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने कहा कि-‘हमें खुशी है कि दोनों पक्ष जल्दी से अलग हो गए. हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और भारत और चीन को विवादित सीमाओं पर चर्चा करने के लिए मौजूदा द्विपक्षीय माध्यमों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.’

वहीं, मामले पर पेंटागन के प्रेस सचिव पैट राइडर ने कहा कि-‘अमेरिकी सहयोगियों और इंडो-पैसिफिक में हमारे भागीदारों के इलाकों में चीन का अतिक्रमण उसकी प्रवृति का संकेत देती है. हम अपने भागीदारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग बने रहेंगे. हम हालात को नियंत्रित करने के लिए भारत के प्रयासों का पूरा समर्थन करते हैं.’ उधर, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भी दोनों देशों से सीमा पर (Tawang clash) तनाव को कम करने का आह्वान किया है.

राजनाथ सिंह ने संसद में दिया था ये बयान

बता दें कि कल मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने संसद में तवांग में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प (Tawang clash) पर बयान देते हुए कहा था कि – “9 दिसंबर को तवांग सेक्टर के यांग्त्से क्षेत्र में एलएसी पर अतिक्रमण कर यथास्थिति को एकतरफा बदलने का प्रयास किया.

चीन के इस प्रयास का हमारी सेना ने दृढ़ता के साथ सामना किया. मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारी सेनाएं हमारी भौमिक अखंडता को सुरक्षित रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं  दोनों पक्षों के बीच हुई हाथापाई में भारतीय सेना ने बहादुरी से चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) को हमारे क्षेत्र में अतिक्रमण करने से रोका और उन्हें उनकी पोस्ट पर वापस जाने के लिए मजबूर किया. इस झड़प में दोनों ओर के कुछ सैनिकों को चोटें आईं.”

9 दिसंबर को हुआ था झड़प

Clash Tawang

बता दें कि अरुणाचल के तवांग एलएसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा) के पास कुछ ऐसे इलाके हैं, जहां दोनों ही पक्ष अपना दावा करते हैं और यहां दोनों देशों के सैनिक गश्त करते हैं. इस बीच बीते 9 दिसंबर को तवांग एलएसी पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई. जिसकी जानकारी थल सेना ने 13 दिसंबर मंगलवार को दी. खबरों के अनुसार, इस भिड़ंत (Clash Tawang) में भारतीय सेना के लगभग 20 जवान घायल हुए हैं. वहीं, चीन के लगभग 300 सैनिकों के घायल होने की खबर हैं.

ये भी पढ़ें- “तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगी महागठबंध- Nitish Kumar” कहा- PM या CM बनना नहीं बीजेपी को हराना है मकसद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *