March 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

“तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगी महागठबंध- Nitish Kumar” कहा- PM या CM बनना नहीं बीजेपी को हराना है मकसद

0
Nitish Kumar Tejashwi Yadav

Nitish Kumar on Tejashwi Yadav: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज मंगलवार को महागठबंधन के सभी दलों के साथ बैठक की. विधायकों और विधान पार्षदों की हुई इस बैठक में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को लेकर बड़ा बयान दिया है.

बैठक में नीतीश ने तेजस्वी को इशारा करते हुए कहा कि अब तेजस्वी यादव को आगे करना है. सीएम के इस बयान को लेकर सियासी बयानबाजी भी शुरु हो गई है. लोग इसके अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं.

तेजस्वी को कमान सौंपेंगे नीतीश

Nitish Kumar Tejashwi Yadav

विधायक दल की बैठक के दौरान नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि- उनकी इच्छा पीएम या सीएम बनने की नहीं हैं. बल्कि उनका मकसद बीजेपी को हराना है. बता दें पिछले 24 घंटे के अंदर दो बार सीएम नीतीश ने तेजस्वी को कमान सौंपने की बात कही है.

इससे पहले कल सोमवार को उन्होंने नालंदा में डेंटल कॉलेज के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने यह बात कही थी. नीतीश के इस बयान से यह साफ लग रहा है कि साल 2025 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.

शराब बंदी को लेकर कही ये बात

Nitish Kumar

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शराब बंदी को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि- शराब बंदी को लेकर कोई भी अनाप-शनाप बयानबाजी नहीं करेगा. क्योंकि सभी के समर्थन से ही राज्य में शराबबंदी लागू किया गया था. विधायक दलों की हुई बैठक में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के अलावा महागठबंधन के सभी सात दलों के कई नेता मौजूद रहें.

बता दें कि बीजेपी से अलग होने और राजद संग सरकार बनाने के बाद से ही नीतीश कुमार के सुर बदल गए है. खासकर तेजस्वी यादव को लेकर उनके व्यवहार में काफी परिवर्तन आया है. बीजेपी से अलग होने के बाद नीतीश ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव लड़ने की भी इच्छा जाहिर कर चुके हैं. पिछले महीने पटना में जदयू कार्यालय के बाहर इसे लेकर बड़े-बड़े पोस्टर भी लगाए गए थे.

 

यह भी पढ़ें : नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना पर लगी रोक को हाईकोर्ट ने रखा बरकरार, ओबीसी आरक्षण को लेकर कल आएगा फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *