May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

सपा सांसद Shafiqur Rahman Barq ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जताई आपत्ति, कहा- “लड़कियों के बेपर्दा घूमने से बढ़ेगी आवारगी”

0
Shafiqur Rahman Barq on hijab ban

Shafiqur Rahman Barq On Hijab Ban: कर्नाटक हिजाब बैन (hijab ban) मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. बता दें कि मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस सुधांशु धूलिया ने हिजाब बैन पर अलग-अलग राय रखते हुए अपना फैसला सुनाया है. जिसको लेकर कोर्ट ने फिलहाल हिजाब पर बैन जारी रखने का फैसला किया है. अब इस मामले पर राजनीति भी शुरु होती दिखाई दे रही है. सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने हिजाब बैन को लेकर विवादित बयान दिया है.

लड़कियां बेपर्दा घूमेंगी तो बढ़ेगी आवारगी- बर्क

Shafiqur Rahman Barq

समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आपत्ति जताई है. हिजाब बैन (hijab ban) मामले पर विवादित बयान देते हुए शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि-‘अगर हिजाब हटाया जाएगा तो लड़कियां बेपर्दा होकर घूमेंगी और इससे आवारगी बढ़ने से हालात बिगड़ेंगे.’

बता दें कि कर्नाटक सरकार द्वारा हिजाब बैन (hijab ban) मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने खंडित फैसला सुनाया है. बेंच में शामिल दोनों जज जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस सुधांशु धूलिया ने अलग-अलग फैसला सुनाया है. जस्टिस हेमंत गुप्ता ने हिजाब बैन के खिलाफ दायर याचिकाओं को खारिज करते हुए हिजाब पर प्रतिबंध को सही माना है. वहीं, जस्टिस सुधांशु धूलिया ने कर्नाटक हाईकोर्ट के बैन जारी रखने के आदेश को रद्द कर दिया है. जिसके बाद इस केस को तीन जजों की पीठ में सुनवाई के लिए भेज दिया गया है।

सपा सांसद ने पहले भी दिया था विवादित बयान

Shafiqur Rahman Barq

बता दें कि सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) पहले भी इस तरह का विवादित बयान दे चुके हैं. इससे पहले उन्होंने हिजाब बैन (hijab ban) पर बोलते हुए कहा था कि- ‘इस्लाम के मुताबिक हिजाब इसलिए भी जरूरी है कि बच्चियां कंट्रोल में रहें, जिससे हालात भी संभले रहेंगे.

उन्होंने कहा था कि- हिजाब पहनने से दूसरे लोग उन पर बुरी नजर नहीं डाल सकेंगे.’ इस बार बर्क ने कहा है कि हिजाब इस्लाम का मामला है. हमें भरोसा है कि सुप्रीम कोर्ट इसमें सही फैसला करेगा. अब कोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसले पर उन्होंने एक बार फिर विवादित बयान दिया है.

ये भी पढ़ें- Mallikarjun Kharge ने मुस्लिम समुदाय को लेकर दिया विवादित बयान, हमलावर हुई बीजेपी ने कांग्रेस की मंशा को लेकर उठाया सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *