May 5, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

एसीईओ ने तुगलपुर का किया निरीक्षण, गंदगी मिलने पर लगाई फटकार

0
Greater Noida Development Authority

Greater Noida Development Authority: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Development Authority) की एसीईओ प्रेरणा शर्मा ने बुधवार को तुगलपुर गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने साफ़-सफाई बेहतर न मिलने पर कड़ी फटकार लगाई। बरातघर परिसर में अवैध कब्जा मिलने पर सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। साथ ही आबादी के हिसाब से गांवों में सफाई कर्मी तैनात करने के लिए जल्द ही स‍र्वे किया जाएगा।

सफाई कर्मियों के तैनाती के लिए जल्द होगा सर्वे

Greater Noida Development Authority

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Development Authority) की सीईओ रितु माहेश्वरी ने गांवों की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके चलते एसीईओ प्रेरणा शर्मा ने खुद गांवों में जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लेने की पहल की है। बुधवार को एसीईओ प्रेरणा शर्मा सुबह करीब 8.15 बजे ही तुगलपुर पहुंच गईं। गांव की गलियों में घूमीं। इस दौरान तुगलपुर में तैनात 15 सफाई कर्मियों में से 11 ही मौके पर मिले।

एसीईओ ने जनस्वास्थ्य विभाग के प्रभारी व जीएम प्रोजेक्ट सलिल यादव को निर्देश दिए कि सभी सफाई कर्मी सुबह 6.30 बजे से कार्य शुरू करें। सफाईकर्मी फील्ड से ही सुबह सात बजे तक व्हाट्स ग्रुप पर अपनी अटेंडेंस भेज दें। गांव की ड्रेन का लंबे समय से अधूरा होने पर नाराजगी जताते हुए शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

Greater Noida Development Authority

Greater Noida Development Authority: एसीईओ ने बरातघर का भी निरीक्षण किया। अवैध कब्जे की वजह से बरातघर की बुकिंग नहीं हो पा रही। एसीईओ ने इसे तत्काल खाली कराने के निर्देश दिए। साथ ही सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एसीईओ प्रेरणा शर्मा ने कंसल्टेंट एजेंसी ई एंड वाई की टीम से गांव की आबादी के हिसाब से सफाई कर्मी व अन्य संसाधन जुटाने के लिए सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं।

एसीईओ ने नियमित सफाई कराने को कहा है। एक सप्ताह में बाद गांव का औचक निरीक्षण साफ-सफाई व्यवस्था का फिर से जायजा लेने की बात कही है। सफाई व्यवस्था बेहतर व मिली तो कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

सादोपुर में “मैं हूं विकल्प”

Greater Noida Development Authority

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Development Authority) के जन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बुधवार को सादोपुर गांव के माध्यमिक विद्यालय में ” मैं हूं विकल्प”, स्वच्छता व सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान तहत कैंपेन का आयोजन किया गया। इस कैंपेन में विद्यालय के प्रधानाध्यापक,  शिक्षकगण, छात्रगण व फीडबैक फॉउंडेशन के प्रतिनिधि शामिल हुए । विद्यालय में उपयोग किये जा रहे प्लास्टिक व पॉलिथीन के रोकथाम के लिए छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।

प्लास्टिक के विकल्पों के बारे में बताया गया। बाजार जाते समय थैला साथ ले जाने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलिथीन का उपयोग पूर्णतया बन्द किया जा सके। इसके साथ ही स्वच्छता के लिए गीले व सूखे कूड़े को अलग- अलग कूड़ेदान में रखने के लिए जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें : सीईओ ने ग्रेटर नोएडा को सजाने-संवारने का खींचा खाका, लापरवाही करने पर कार्रवाई के निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *