April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

बाबर आजम ने एक और खास मामले में विराट कोहली को छोड़ा पीछे, ऐसा करने वाले बने 11वें पाकिस्तानी बल्लेबाज

0
Babar Azam

PAK vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को खेले गए ट्राई सीरीज के मुकाबले में पाकिस्तान टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने एक ख़ास उपलब्धि हासिल की. बाबर ने इस मुकाबले में 40 गेंदों पर 55 रनों की शानदार पारी खेली और टीम की 7 विकेट की जीत में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया. अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान बाबर (Babar Azam) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 11 हजार रन भी पूरे कर लिए.

विराट कोहली को छोड़ा पीछे

Babar Azam

बाबर आजम (Babar Azam) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 11 हजार रन पूरे करने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. विराट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे करने के लिए 261 पारियों का सहारा लेना पड़ा था. जबकि बाबर ने यह कारनामा केवल 251 पारियों में ही कर दिखाया है. बाबर आजम टेस्ट में 3122 रन, वनडे में 4664 रन और टी20 में 3216 रन बनाए हैं.

बाबर (Babar Azam) यह ख़ास उपलब्धि हासिल करने वाले पाकिस्तान के केवल 11वें बल्लेबाज है. उनसे पहले इंजमाम-उल-हक, यूनिस खान, मोहम्मद यूसुफ, जावेद मियांदाद, सलीम मलिक, सईद अनवर, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, शाहिद अफरीदी और मिस्बाह-उल-हक यह कारनामा कर चुके हैं.

पाकिस्तान ने हासिल की शानदार जीत

Babar Azam

बात अगर मैच की करें तो, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 173 रनों का स्कोर खड़ा किया. बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने 69 और कप्तान शाकिब अल हसन ने 68 रन की पारी खेली. पाकिस्तान के लिए नसीम शाह और मोहम्मद वसीम जूनियर ने दो-दो विकेट हासिल किए.

जवाब में पाकिस्तानी टीम ने कप्तान बाबर आजम के  55 और मोहम्मद रिजवान के  69 रनों की शानदार पारी की बदौलत लक्ष्य को 1 गेंद शेष रहते 3 विकेट खोकर पूरा कर लिया. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा अंत में मोहम्मद नवाज ने 20 गेंदों में 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

यह भी पढ़ें : वूमेंस आईपीएल को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, मार्च में 5 टीमों के बीच खेले जाएंगे मुकाबले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *