Shivraj Singh Chouhan
Shivraj Singh Chouhan

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के छतरपुर जिले के खजुराहो प्रवास के दौरान ठंडी चाय देना, एक अफसर को महंगा पड़ गया. मामले के गरमाने के बाद कांग्रेस ने भी इस पर चुटकी ली. वहीं अनुविभागीय अधिकारी ने, मुख्यमंत्री को ठंडी चाय दिए जाने की बात को अस्वीकृत कर दिया और कहा कि मुख्यमंत्री ने तो चाय ली ही नहीं.

क्या है पूरा मामल

Shivraj Singh Chouhan

मुख्यमंत्री चौहान (Shivraj Singh Chouhan) 11 जुलाई को खजुराहो हवाई अड्डे पर ट्रांजिट विजिट पर गए थे, इस दौरान उन्हें नाश्ता और चाय उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी अनुविभागीय अधिकारी पर थी. सीएम का कहना है कि जो चाय उन्हें दी गई थी, उसका स्तर सही नहीं था और ठंडी थी. जिससे जिला प्रशासन के सामने अशोभनीय स्थिति पैदा हुई और प्रोटोकॉल के अनुपालन पर प्रश्नचिन्ह लगा.

कारण बताओ नोटिस किया गया जारी

Shivraj Singh Chouhan

इसके बाद राजनगर के अनुविभागीय दंडाधिकारी द्वारा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राकेश कंहुआ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में कहा गया है,

‘अधिकारी द्वारा की गई लापरवाही से प्रतीत होता है कि वीवीआईपी (Shivraj Singh Chouhan) की व्यवस्था को हल्के में लिए जाने से यह स्थिति बनी और कोताही बरती गई, जो प्रोटोकॉल के प्रावधानों के विपरीत होने से कदाचार की श्रेणी में आता है.’

इसी के साथ इस नोटिस में तीन दिन के भीतर अफसर को जवाब देने के लिए भी कहा गया है. और अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कदाचार के तहत कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. हालांकि मामला गरमाने के बाद नोटिस निरस्त कर दिया गया.

चाय का स्तर सही नहीं था- अनुविभागीय अधिकारी

अनुविभागीय अधिकारी डी.पी. द्विवेदी ने नोटिस जारी करने की बात स्वीकार की और कहा, मुख्यमंत्री के आने से पहले प्रशासनिक अधिकारियों को जो चाय परोसी गई थी, उस चाय का स्तर सही नहीं था और वह ठंडी थी. इस पर नोटिस दिया गया है. हालांकि, मुख्यमंत्री (Shivraj Singh Chouhan) को चाय देने की बात को अधिकारी ने अस्वीकृत कर दिया. उन्होंने कहा,

‘मुख्यमंत्री ने तो चाय ली ही नहीं. वे वीआईपी लोंज में भी आए नहीं थे.’

कांग्रेस ने ली चुटकी

अनुविभागीय दंडाधिकारी द्वारा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को जारी किए गए नोटिस पर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए लिखा,

”मामा जी (Shivraj Singh Chouhan) को ठंडी चाय पिलाने पर फूड इंस्पेक्टर पर गिरी गाज, छतरपुर के राजनगर का मामला, जनता को भले राशन तक न मिले, पीड़ित को एंबुलेंस न मिले, लेकिन मुखिया को ठंडी चाय नहीं मिलनी चाहिए.”

वहीं नोटिस वापस लिए जाने की खबर आने के बाद सलूजा ने एक और ट्वीट किया और लिखा,

”भारी किरकिरी व कांग्रेस के विरोध के बाद छतरपुर के राजनगर में मामाजी (Shivraj Singh Chouhan) को ठंडी चाय परोसने को लेकर एसडीएम द्वारा फ़ूड इंस्पेक्टर को दिया नोटिस कलेक्टर से किया निरस्त.”

यह भी पढ़े- मानसून सत्र से पहले विदेश पहुंच गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जानें कब आएंगे भारत वापस

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *