IND vs WI: विराट कोहली और बुमराह को दिया जा सकता है आराम, रोहित रहेंगे टीम के साथ

IND vs WI: बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम को अब इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है. जिसकी शुरुआत 7 जुलाई से टी20 मैच के साथ होने जा रही है. जबकि इसका समापन 17 जुलाई को होगी. इस सीरीज के तुरंत बाद टीम इंडिया को तीन वनडे और पांच टी20 मैच के लिए वेस्टइंडीज (IND vs WI) का दौरा भी करना है. सूत्रों के हवाले से इस दौरे के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है.
विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को मिलेगा आराम
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वेस्टइंडीज दौरे (IND vs WI) से बाहर रखा जा सकता हैं. हालाँकि दोनों खिलाड़ियों के नामों पर अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. इसी कारण टीम के चुने जाने में भी देरी हो रही है.
22 जुलाई से 7 अगस्त के बीच होने वाली यह सीरीज (IND vs WI) वेस्टइंडीज और अमेरिका के मैदानों पर खेली जायेगी. भारतीय चयन समिति के हेड चेतन शर्मा फिलहाल टीम के साथ इंग्लैंड में मौजूद है. जहाँ वो कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली और ऋषभ पंत के साथ बातचीत करेंगे. उसके बाद टीम का चयन किया जाएगा.
रोहित शर्मा रहेंगे टीम के साथ
सूत्रों के हवालें से आ रही खबर के अनुसार, कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज दौरे पर टीम के साथ रहेंगे. रोहित ने आईपीएल 2022 के बाद से राष्ट्रीय टीम के लिए कोई भी मैच नहीं खेला है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गयी सीरीज के दौरान उन्हें आराम का मौका मिला था. जबकि कोरोना संक्रमित होने के कारण, इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में भी वो टीम का हिस्सा नहीं हो पाए थे.
भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पहले टी20 मैच के लिए साउथैंप्टन रवाना हो चुकी है. आयरलैंड दौरे पर गयी भारतीय टीम ही इस मुकाबले में मैदान पर उतरेगी. जबकि, कप्तान रोहित, टीम के बाकी सीनियर खिलाड़ियों के साथ बर्मिंघम में ही रुके हुए हैं. जहाँ सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा.