April 18, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

स्मृति मंधाना को महिला वनडे रैंकिंग में हुआ जबरदस्त फायदा, शेफाली वर्मा ने भी लगाई लंबी छलांग

0
Smriti Mandhana

INDW vs SLW: भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच सोमवार को खेले गए दुसरे वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और शेफाली वर्मा की शानदार पारियों की बदौलत 10 विकेट की एक बड़ी जीत हासिल की. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली. जिसके बाद मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से जारी की गयी ताजा महिला वनडे रैंकिंग में भारतीय उपकप्तान मंधाना (Smriti Mandhana) को जबरदस्त फायदा मिला है.

स्मृति मंधाना को हुआ एक स्थान का फायदा

Smriti Mandhana

श्रीलंका के खिलाफ खेली गयी दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने 83 गेंद में नाबाद 94 रनों की शानदार पारी खेली. जिसके बाद महिला वनडे रैंकिंग में उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ हैं. अब वो आठवें स्थान पर पहुँच गयी है. टॉप-10 में शामिल मंधाना एकमात्र भारतीय बल्लेबाज है.

अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने अपने जोड़ीदार शेफाली वर्मा के साथ मिलकर 178 रनों की अटूट साझेदारी निभायी. शेफाली ने नाबाद 71 रन बनाये. जिसकी मदद से वो बल्लेबाजों की सूची में 12 स्थान आगे बढ़कर करियर के सर्वश्रेष्ठ 36वें नंबर पर पहुंच गई हैं. ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली शीर्ष पर कायम है जबकि इंग्लैंड की नताली सीवर दूसरे स्थान पर हैं.

इन खिलाड़ियों ने भी लगाई छलांग

INDW vs SLW

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और शेफाली वर्मा के अलावा टीम के बाकी कई और खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी सुधार देखने को मिला है. दीप्ती शर्मा को बल्लेबाजों की रैंकिंग में 2 स्थान का फायदा हुआ है. और, वो 29वें स्थान पर पहुँच गयी है. जबकि, गेंदबाजी की सूची में भी वो तीन स्थान के फायदे से 16वें पायदान पर पहुंच गई हैं. दूसरे मुकाबले में 4 और सीरीज में कुल 7 विकेट चटका चुकी युवा गेंदबाज रेणुका सिंह ने 38 स्थान की लंबी छलांग लगाई है. और, वो 65वें स्थान पर पहुँच गयी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *