अब ये होंगे सीबीआई के नए निदेशक, रह चुके हैं देश के सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी

New CBI Director : कर्नाटक चुनाव के परिणाम के अगले दिन ही सीबीआई के नए निदेशक की जिम्मेदारी मिलने के बाद आज वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रवीण सूद (Praveen Sood) ने अपना पदभार संभाल लिया। सूद (Praveen Sood) दो साल तक इस पद पर रहेंगे। अधिकारियों ने बताया कि अपने अंतिम कार्य दिवस पर निवर्तमान निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल ने नई दिल्ली मुख्यालय में एजेंसी का प्रभार सौंपा।
हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं प्रवीण सूद
प्रवीण सूद (Praveen Sood) हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के रहने वाले हैं। सूद की स्कूलिंग दिल्ली के सरकारी स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने IIT दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया। 1986 में वे 22 साल की उम्र में IPS बने। उन्हें कर्नाटक कैडर मिला। सर्विस के दौरान ही उन्होंने IIM बेंगलुरु से पब्लिक पुलिस मैनेजमेंट में MBA पूरा किया।
सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में शुरू किया अपना करियर
सूद (Praveen Sood) 1986 बैच के कर्नाटक कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं। वह राज्य के पुलिस महानिदेशक के पद पर भी रह चुके हैं। सूद जायसवाल के बाद देश के सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। प्रवीण सूद साल 1986 में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में शामिल हुए। साल 1989 में मैसूर में सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में अपना करियर शुरू किया।
उन्होंने बेंगलुरु में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के रूप में तैनात होने से पहले पुलिस अधीक्षक, बेल्लारी और रायचूर के रूप में कार्य किया। सूद साल 1999 से तीन साल मॉरीशस में डेपुटेशन पर भी काम कर चुके हैं। इसके बाद सूद ने भारतीय प्रबंधन संस्थान, बैंगलोर और मैक्सवेल स्कूल ऑफ गवर्नेंस, सिरैक्यूज विश्वविद्यालय, न्यूयॉर्क से सार्वजनिक नीति और प्रबंधन का अध्ययन किया।
कई सम्मानों से नवाजा गया
आईपीएस अधिकारी ने साल 2004-2007 तक मैसूर शहर के पुलिस आयुक्त के रूप में भी काम किया। इस उन्होंने पाकिस्तान मूल के आतंकवादियों की गिरफ्तारी में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके बाद साल 2011 तक उन्होंने बेंगलुरु की ट्रैफिक पुलिस में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के रूप में काम किया।
प्रवीण सूद (Praveen Sood) को साल 1996 में सेवा में उत्कृष्टता के लिए मुख्यमंत्री के स्वर्ण पदक, साल 2002 में सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक और साल 2011 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था। साल 2013-14 में सूद ने कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार संभाला और टर्नओवर बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रवीण ने राज्य के गृह विभाग में प्रधान सचिव, कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस के एडीजीपी और प्रशासन में एडीजीपी के रूप में भी काम किया है। उन्होंने महिलाओं सहित नागरिकों की सुरक्षा और सुरक्षा में सुधार के लिए योजनाओं के लिए प्रशंसा हासिल की।
कांग्रेस ने चयन पर जताई थी असहमति
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी की एक उच्चस्तरीय समिति की बैठक में सूद (Praveen Sood) के नाम को मंजूरी दी गई थी। हालांकि, कांग्रेस नेता चौधरी ने कथित तौर पर अगले सीबीआई निदेशक के रूप में सूद के चयन पर एक असहमति जताई थी।
यह भी पढ़ें : हिंसा के बीच गृह मंत्री अमित शाह जाएंगे मणिपुर, जाने से पहले जनता से की अपील