सीनियर पांड्या के बाद जूनियर पांड्या की बारी, फाइनल में पहुँचने के लिए गुजरात से भिड़ेगी मुंबई

GT vs MI : IPL 2023 के महासंग्राम के विजेता टीम का नाम सामने आने में अब केवल 2 मैच ही बाकी रह गए हैं. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. वही फाइनल में खेलनी वाली दूसरी टीम का फैसला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले दुसरे क्वालीफ़ायर मुकाबले से होगा.
मुंबई और गुजरात (GT vs MI)) के बीच यह मुकाबला शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में शाम के 7: 30 बजे से खेला जाएगा.
दोनों टीमों के लिए नॉकआउट मुकाबला
इस मुकाबले (GT vs MI) की विनर को फइनल का टिकट मिलेगा, जबकि हारी हुई टीम का खेल खत्म हो जाएगा. गुजरात को पहले क्वालीफ़ायर मुकाबले में चेन्नई के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. हालांकि ग्रुप स्टेज में उन्होंने टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था. जिसके कारण उन्होंने फाइनल में पहुँचने का एक मौका मिल रहा है.
गुजरात को बल्लेबाजों से रहेगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में गुजरात के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. शुभमन गिल और राशिद खान के टीम का कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिकने की हिम्मत नहीं दिखा पाया था. हालांकि इस मुकाबले को छोड़ दिया जाए तो इस सीजन में गुजरात की बल्लेबाजी काफी शानदार रही है. ऐसे में मुंबई के खिलाफ (GT vs MI) इस नॉकआउट मुकाबले में कप्तान हार्दिक को अपने बल्लेबाजों से एक बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
वही मोहम्मद शमी, राशिद खान और नूर अहमद जैसे दिग्गजों की मौजूदिगी में गुजरात का गेंदबाजी आक्रमण भी काफी मजबूत नजर आ रहा है. शमी इस सीजन में अभी तक 26 विकेट चटका चुके हैं और पर्पल कैप का ताज उनके सिर की शोभा बढ़ा रहे हैं. वही राशिद के नाम 25 विकेट दर्ज है और वो इस रेस में दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. हालाँकि मुंबई की मजबूत बल्लेबाजी क्रम को रोकना इनके लिए काफी मुश्किल रहने वाला है.
सातवें आसमान पर है मुंबई का आत्मविश्वास
GT vs MI : वही मुंबई की टीम ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जान्ट्स को 81 रनों के बड़े अंतर से हराकर इस मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया है. इस मैच में टीम के सभी बल्लेबाजों का योगदान रहा था और मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में मुंबई के गेंदबाजों ने लखनऊ की पारी को केवल 101 रनों पर ही समेट दिया था.
मुंबई के लिए युवा गेंदबाज आकाश माधवाल ने इस मैच में रिकॉर्ड प्रदर्शन करते हुए केवल 5 रन खर्च कर 5 विकेट झटके थे. ऐसे में एमआई की टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा. पिछले कुछ मैचों में जिस अंदाज में मुंबई इंडियंस खेली है उससे अब उसके चैंपियन बनने के चांसेज बढ़ गए हैं. इसके बावजूद भी गुजरात को उनके होम ग्राउंड पर हराना मुंबई के लिए बिलकुल आसान नहीं रहेगा.
काफी कड़ा होगा मुकाबला
मुंबई और गुजरात (GT vs MI) के बीच आईपीएल में अभी तक कुल 3 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमे मुंबई ने 2 मैचों में जीत हासिल की है. वही एक मैच गुजरात के नाम रहा है. ऐसे में फैन्स को दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद रहेगी.
बल्लेबाजों के अनुकूल रहती है नरेन्द्र मोदी स्टेडियम की पिच
बात अगर हम नरेन्द्र मोदी स्टेडियम की पिच की करें तो, यहाँ की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. यहां चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम से बिल्कुल उलट माहौल होगा. तेज गेंदबाजों के लिए पेस और बाउंस होगा तो आउटफील्ड भी तेज होगी.
एक लाख लोगों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में स्पिनरों को बहुत मदद नहीं मिलेगी, लेकिन राशिद खान और पीयूष चावला जैसे स्पिनर किसी भी मैदान पर विकेट झटकने में माहिर हैं. बाउंड्री थोड़ी बड़ी है तो हो सकता है कि छक्के उतने देखने को नहीं मिले. इसके बावजूद दोनों टीमों में कई ऐसे बल्लेबाज मौजूद है, जिनके लिए बाउंड्री की दूरी कोई मायने नहीं रखी थी.
इस चैनल पर प्रसारित होगा मैच
गुजरात और मुंबई (GT vs MI) के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का लाइव आंनद उठाने के लिए आप स्टार नेटवर्क की तरफ रुख सकते हैं. इसके अलावा मै आपकों बता दूँ कि इस मैच को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी 13 अलग-अलग भाषाओं में देखा जा सकता है. किसी भी नेटवर्क का यूजर अपने मोबाइल या लैपटॉप पर जियो सिनेमा की वेबसाइट पर जाकर फ्री में मैच देख सकता है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या, दासून शनाका डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा.
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, ऋतिक शौक़ीन, आकाश मधवाल.
यह भी पढ़ें : मुंबई के युवा गेंदबाज ने रचा इतिहास, दिग्गजों की लिस्ट में बनायी अपनी जगह