May 10, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Sabarmati Express: साबरमती-आगरा कैंट डिरेल, रेल यातायात हुई प्रभावित, छ: ट्रेनें रद्द, दो ट्रेनों के रूट में बदलाव

0
Sabarmati Expressway

Sabarmati Expressway

Sabarmati Express: कल रात राजस्थान के अजमेर में एक रेल हादसा हो गया। जिले के मदार रेलवे स्टेशन के पास साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन के चार डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है। खबरों के मुताबिक कई यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। घायलों को इलाज के लिए अजमेर स्टेशन भेजा गया है। वहीं किसी की जान-मान को हानि नहीं पहुंची है। 

एक ही ट्रैक पर मालगाड़ी और एक्सप्रेस 

बता दें कि गाड़ी संख्या 12548, साबरमती-आगरा कैंट डिरेल होने से रेल यातायात प्रभावित हुआ है। साबरमती-आगरा कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच अजमेर के मदार रेलवे स्टेशन के पास ये भिड़ंत हुई है। हादसा इतना भीषण था की साबरमती आगरा केंट सुपर फास्ट एक्सप्रेस के इंजन समेत 4 कोच डिरेल हो गए, यह हादसा रात करीब 1 बजकर 10 मिनट पर मदार स्टेशन के पास तब हुआ जब मालगाड़ी और एक्सप्रेस ट्रेन एक ही ट्रैक पर आ गई।   

Also Read: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, जानिए U.P में कब-कहां होंगे मतदान?

गनीमत रही कोई हताहत नहीं 

खबरों के अनुसार ट्रेन के लोको पायलट ने हादसे को रोकने की पूरी कोशिश की इमरजेंसी ब्रेक भी लगाया लेकिन साबरमती एक्सप्रेस की टक्कर मालगाड़ी से हो गई।  ट्रेन ट्रैक से डिरेल होने के बाद पटरी से काफी दूर पहुंच गई और इलेक्ट्रिक लाइन के लिए लगे खंभे को भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। हादसे के काफी देर बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव का काम शुरू किया गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। 

यात्रियों को लगा जबरदस्त झटका

यात्रियों ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि ‘’ट्रेन करीब 12:55 बजे अजमेर रेलवे स्टेशन से निकली और कुछ किलोमीटर चलने के बाद यह हादसा हुआ। हादसे के समय ट्रेन में बैठे लोगों को जबरदस्त झटका लगा और सीटों पर सो रहे बच्चे, महिला और बुजुर्ग सीट से नीचे गिर गए।’’

हादसे की जांच जारी है

दरअसल हादसे के बाद यात्री पैदल ही शहर की और रवाना हो गए। इसके बाद जो यात्री ट्रेन के पास मौजूद थे उन्हें करीब 3:16 बजे ट्रेन के सुरक्षित कोच के साथ में बिठा कर अजमेर जंक्शन के लिए रवाना किया गया। एक अधिकारी ने बयान में कहा है कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। ट्रैक को क्लियर कराने का काम भी जारी है। 

यात्रियों के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर

वहीं हादसे के बाद इस रूट पर छ: ट्रेनें को रद्द किया जा चुका है और दो ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। हादसे के कारणों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। अजमेर जंक्शन पर हेल्पलाइन नंबर 0145-2429642 जारी कर हेल्प डेस्क बनाया है। 

18 मार्च को रद्द की गई ट्रेनें की सूची

  1. गाड़ी संख्या 12065, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला 
  2. गाड़ी संख्या 22987, अजमेर-आगरा फोर्ट
  3. गाड़ी संख्या 09605, अजमेर-गंगापुर सिटी
  4. गाड़ी संख्या 09639, अजमेर-रेवाड़ी
  5. गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड़

 

Also Read: कोई गुमनाम दे गया JDU और TMC को Electoral Bond, पार्टी को नहीं पता नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *