May 10, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, जानिए U.P में कब-कहां होंगे मतदान?

0
Loksabha Election 2024

Loksabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: भारत निर्वाचन आयोग ने आज शनिवार 16 मार्च को 18वें लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दोपहर करीब 3 बजे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी हर जानकारी साझा की। राजीव कुमार के साथ नए चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार भी मौजूद रहे। 19 अप्रैल से 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

पहले चरण से लेकर वोटों की गिनती तक

बता दें पहले चरण की शुरूआत 23 मार्च से होगी। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल, दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवें चरण के लिए 20 मई, छठ वें चरण के लिए 25 मई और अंतिम चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी।

Also Read: कोर्ट में पेश हुए Kejriwal, 15 हजार के निजी मुचलके पर मिली जमानत

पहले चरण में इतनी सीटों पर वोटिंग

पहले चरण में राज्य में 8 सीट, दूसरे चरण में 8 सीट, तीसरे चरण में 10 सीट, चौथे चरण में 13 सीट, पांचवें चरण 14 सीट, छठे चरण 14 सीट और सातवें चरण 13 सीटों पर चुनाव होगा। यूपी में पहले चरण के दौरान शाहजहांपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में 20 मार्च से 27 मार्च तक नामांकन होगा और 19 अप्रैल को वोटिंग होगी।

दूसरे चरण में कहां होंगे मतदान?

दूसरे चरण के दौरान यूपी के अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मेरठ में 28 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक नामांकन होगा और 26 अप्रैल को वोटिंग होगी।

तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग

वहीं यूपी में तीसरे चरण के लिए संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर खीरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, ओनल और बरेली में 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक नामांक होगा और 7 मई को वोटिंग होगी।

25 अप्रैल तक नामांकन, 13 मई को वोटिंग

चौथे चरण में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच सीट पर 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक नामांकन होगा। फिर 13 मई को वोटिंग होगी।

पांचवे चरण के दौरान इस दिन डाले वोट

पांचवे चरण के दौरान मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में 26 अप्रैल से लेकर तीन मई तक नामांकन होगा और 20 मई को वोट डाले जाएंगे।

 

Also Read: Lok Sabha Election 2024 कुल इतने लोग दे पाएंगे वोट, जानें मतदताओं में कितने पुरुष, कितनी महिला?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *