April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

रूसी राष्ट्रपति Vladimir Putin ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ, कहा- आने वाले समय में भारत का भविष्य स्वर्णिम

0
Vladimir Putin Narendra Modi

Vladimir Putin: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की जमकर तारीफ की है. पुतिन ने पीएम मोदी को बड़ा देशभक्त बताते हुए भारत के स्वतंत्र विदेश नीति की जमकर सराहना की है. उन्होंने कहा कि औपनिवेशिक स्वतंत्रता के बाद भारत ने बहुत प्रगति की है. वैश्विक स्तर पर भारत की भूमिका बढ़ रही है. बता दें कि पीएम मोदी और भारत को लेकर व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने ये सभी बातें मॉस्को में वल्दाई डिस्कशन क्लब की 19वीं वार्षिक बैठक में कही.

भारत का भविष्य स्वर्णिम- व्लादिमीर पुतिन

वल्दाई डिस्कशन क्लब की 19वीं वार्षिक बैठक में अपने भाषण के दौरान व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने कहा कि-आने वाले समय में भारत विकास में जबरदस्त प्रगति करेगा.  पुतिन ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बारे में कहा कि- वह एक ऐसी शख्सियत हैं, जो भारत के लोगों के हित में खुद की स्वतंत्र विदेश नीतियां बना सकते हैं. ‘मेक इन इंडिया’ का उनका विचार आर्थिक और नैतिकता दोनों में मायने रखता है. भविष्य भारत का है.

यह दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. उन्होंने कहा कि- रूस के साथ भारत का हमेशा से ही खास संबंध रहा है. हमने हमेशा से ही एक दूसरे का समर्थन किया है. वह भारत को भारतीय लोगों के लिए आवश्यक दिशा में आगे बढ़ाने का काम रहे हैं.

वैश्विक प्रभुत्व को स्थापित करना चाहते हैं पश्चिमी

Vladimir Putin

बैठक के दौरान व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने कहा कि- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझसे उर्वरक की आपूर्ति को बढ़ाने की मांग की थी. जिसके बाद हमने इसे 7.6 गुना बढ़ाने का काम किया. इस दौरान पुतिन ने पश्चिमी देशों पर भी बेबाकी से अपनी बात रखी.

उन्होंने कहा कि- पश्चिमी देश वैश्विक प्रभुत्व को स्थापित करना चाहती है. जिसके कारण से यह युद्ध हो रहा है. लेकिन वह पश्चिमी देशों को वैश्विक प्रभुत्व बनाने की कोशिश को किसी भी किमत में कामयाब नहीं होने देगें. हालांकि पुतिन ने वॉर के दौरान न्यक्लियर हथियारों का उपयोग करने से इंकार किया.

यूक्रेन पर न्यूक्लियर हमले को लेकर कही ये बात

Vladimir Putin

गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से रूस और यूक्रेन के बीच वॉर चल रहा है. इस बीच ये खबरें सामने आई की व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) यूक्रेन पर न्यूक्लियर हमला कर सकते हैं. जिसको लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी हस्तक्षेप करना पड़ा. वहीं, वल्दाई डिस्कशन क्लब की 19वीं वार्षिक बैठक में पुतिन ने कहा कि- “हमने किसी भी बैठक में न्यूक्लियर अटैक की बात नहीं कही. यूक्रेन पर परमाणु हमले की जरूरत नहीं है. सिर्फ मिलिट्री या राजनीतिक स्ट्राइक की जा सकती है. उन्होंने कहा कि- रूस के लिए यूक्रेन पर परमाणु हथियारों से हमला करना व्यर्थ है. इसकी कोई जरूरत नहीं है ना ही राजनीतिक और ना ही सैन्य.”

ये भी पढ़ें- रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने पाकिस्तान को दी खुली चुनौती, कहा- गिलगित और बाल्टिस्तान तक पहुंचेगी भारत की विकास यात्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *