March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

सूर्यकुमार यादव ने मोहम्मद रिजवान को छोड़ा काफी पीछे, ख़ास लिस्ट में किया टॉप पर कब्ज़ा

0
Suryakumar Yadav

T20 World cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में रोमांचक जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम ने गुरूवार को नीदरलैंड को हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल की. इस मैच में टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अर्धशतकीय पारी खेली. सूर्या ने आखिरी में आकर 200 से ज्यादा की स्ट्राइक-रेट से बल्लेबाजी की और टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुँचाया. अपनी इस शानदार पारी के दम पर सूर्या (Suryakumar Yadav) ने एक ख़ास मामले में मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ दिया है.

रिजवान से आगे निकले सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav

नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने केवल 25 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया. इस के साथ ही सूर्यकुमार ने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को एक मामले में काफी पीछे छोड़ दिया.

सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) ने इस साल अब तक 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 25 पारियों में 41.28 की औसत और 184.86 के स्ट्राइक रेट से 867 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। वह इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रिजवान को पीछे छोड़ टॉप पर पहुँच गए हैं.

टीम इंडिया ने जीता लगातार दूसरा मुकाबला

Suryakumar Yadav

बात नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले (IND vs NED) की करें तो, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं हो पाई. केएल राहुल केवल 9 रन बनाकर चलते बने. लेकिन, उसके बाद रोहित शर्मा ने 53, कोहली ने 62 और सूर्यकुमार यादव ने 51 रनों की पारी खेल भारत का स्कोर 2 विकेट पर 179 रनों तक पहुंचा दिया.

जवाब में नीदरलैंड की टीम 9 विकेट पर 123 रन ही बना पायी. नीदरलैंड के लिए सबसे ज्यादा 20 रन टिम प्रिंगल ने बनाए. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट चटकाए. मोहम्मद शमी के खाते में 1 विकेट रहा.

साल 2022 में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन

Suryakumar Yadav

खिलाड़ी मैच रन स्ट्राइक
रेट
सूर्यकुमार यादव (IND) 25 867 184.86
मोहम्मद रिजवान (PAK) 20 839 123.74
सिकंदर रजा (ZIM) 21 661 151.60
पाथुम निसांका (SL) 21 636 111.38
विराट कोहली (IND) 16 629 141.34

यह भी पढ़ें: महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को मिलेगा पुरुषों जितना मैच फीस, बीसीसीआई ने किया बड़ा एलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *