सूर्यकुमार यादव ने मोहम्मद रिजवान को छोड़ा काफी पीछे, ख़ास लिस्ट में किया टॉप पर कब्ज़ा

T20 World cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में रोमांचक जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम ने गुरूवार को नीदरलैंड को हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल की. इस मैच में टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अर्धशतकीय पारी खेली. सूर्या ने आखिरी में आकर 200 से ज्यादा की स्ट्राइक-रेट से बल्लेबाजी की और टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुँचाया. अपनी इस शानदार पारी के दम पर सूर्या (Suryakumar Yadav) ने एक ख़ास मामले में मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ दिया है.
रिजवान से आगे निकले सूर्यकुमार यादव
नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने केवल 25 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया. इस के साथ ही सूर्यकुमार ने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को एक मामले में काफी पीछे छोड़ दिया.
सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) ने इस साल अब तक 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 25 पारियों में 41.28 की औसत और 184.86 के स्ट्राइक रेट से 867 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। वह इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रिजवान को पीछे छोड़ टॉप पर पहुँच गए हैं.
टीम इंडिया ने जीता लगातार दूसरा मुकाबला
बात नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले (IND vs NED) की करें तो, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं हो पाई. केएल राहुल केवल 9 रन बनाकर चलते बने. लेकिन, उसके बाद रोहित शर्मा ने 53, कोहली ने 62 और सूर्यकुमार यादव ने 51 रनों की पारी खेल भारत का स्कोर 2 विकेट पर 179 रनों तक पहुंचा दिया.
जवाब में नीदरलैंड की टीम 9 विकेट पर 123 रन ही बना पायी. नीदरलैंड के लिए सबसे ज्यादा 20 रन टिम प्रिंगल ने बनाए. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट चटकाए. मोहम्मद शमी के खाते में 1 विकेट रहा.
साल 2022 में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन
खिलाड़ी | मैच | रन | स्ट्राइक रेट |
---|---|---|---|
सूर्यकुमार यादव (IND) | 25 | 867 | 184.86 |
मोहम्मद रिजवान (PAK) | 20 | 839 | 123.74 |
सिकंदर रजा (ZIM) | 21 | 661 | 151.60 |
पाथुम निसांका (SL) | 21 | 636 | 111.38 |
विराट कोहली (IND) | 16 | 629 | 141.34 |
यह भी पढ़ें: महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को मिलेगा पुरुषों जितना मैच फीस, बीसीसीआई ने किया बड़ा एलान