May 13, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पुतिन ने कहा- जिसने भी देश की सेना के खिलाफ हथियार उठाया है, उसे सजा दी जाएगी

0

Russia Civil War: रुस इस समय बेहद गंभीर हालातों से गुजर रहा है. यूक्रेन (Russia- Ukrain War) से जंग में रूस का साथ देने वाली प्राइवेट आर्मी वैगनर (Wagner group) ने बगावत कर दी है. वैगनर ग्रुप चीफ येवगेनी प्रिगोझिन (Chief Prigozhin) के बगावत के एलान के बाद रूस में रूसी सेना और वैगनर ग्रुप के लड़ाकों में लड़ाई शुरू हो गई है.

वैगनर ग्रुप के लड़ाके राजधानी मॉस्को (Moscow) की तरफ बढ़ रहे हैं. वहीं, वैगनर ग्रुप की बगावत और कई शहरों में सैन्य ठिकानों पर कब्जे (Russia Civil War) की खबरों के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने राष्ट्र के नाम संबोधन दिया हैं.

वैगनर ने बुरे वक्त में रूस के साथ विश्वासघात किया है : पुतिन

वैगनर आर्मी के बगावत (Russia Civil War) के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने कहा कि वैगनर ने बुरे वक्त में रूस के साथ विश्वासघात किया है. उसने निजी हितों के कारण राष्ट्र से गद्दारी की है. उन्होंने कहा कि रूस अपने भविष्य के लिए पूरी ताकत से लड़ने को तैयार है, हमारा जवाब और भी कठोर होगा.

रूसी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि जिसने भी देश की सेना के खिलाफ हथियार उठाया है, उसे कड़ी सजा दी जाएगी. रूस की रक्षा के लिए हम सब कुछ करेंगे और रोस्तोव-ऑन-डॉन में स्थिति को स्थिर करने के लिए निर्णायक कार्रवाई की जाएगी.

प्रिगोझिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, वैगनर (Wagner group) ने रोस्तोव-ऑन-डॉन शहर (Rostov City) और वहां मौजूद मिलिट्री हेडक्वार्टर पर कब्जे का दावा किया है. वैगनर चीफ येवगेनी प्रिगोझिन (Yevgeny Prigozhin) ने रूसी सेना के एक हेलिकॉप्टर को गिराने की बात भी कही है. इसके बाद मॉस्को हाई अलर्ट पर है. राजधानी को जोड़ने वाला हाईवे बंद कर दिया गया है.

इस घटना (Russia Civil War) के बाद, रूसी रक्षा मंत्रालय ने प्रिगोझिन की धमकी के बाद तुरंत प्रतिक्रिया दी है और उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. मॉस्को के मेयर ने बताया कि राजधानी में आतंकवाद विरोधी कदम उठाए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है.

क्या कहा प्रिगोझिन ने?

Wagner group

एक वीडियो में 62 वर्षीय येवगेनी प्रिगोझिन ने रूस के रक्षा मंत्री के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए यह दावा किया कि रूसी जनरल स्टाफ के प्रमुख जनरल वालेरी गेरासिमोव ने वैगनर (Wagner group) के काफिले पर हमला करने के लिए युद्धक विमानों को भेजा. साथ ही वैगनर ग्रुप के काफिले को भी निशाना बनाया गया, जिसमें वैगनर ग्रुप के कई लड़ाके मारे गए हैं. इसके बाद प्रिगोझिन ने देश के नेतृत्व को उखाड़ फेंकने के लिए बड़ी संख्या में सैनिकों को तैनात करने की कसम खाई है.

यह भी पढ़ें: रूस में बने गृहयुद्ध के हालात, युक्रेन के खिलाफ साथ देने वाली प्राइवेट आर्मी ने की बगावत, रोस्तोव शहर पर किया कब्ज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *