May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

RCB ने इंग्लैंड के इस Player को दिया मौका, लखनऊ और बैंगलुरु आमने सामने, जानें प्लेइंग इलेवन

0
RCB vs LSG IPL 2024

RCB vs LSG IPL 2024

IPL 2024: आज लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर होंगे आमने-सामने। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स पहले बल्लेबाजी करेगी। दोनों टीमें के बीच मुकाबला बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने बताया है कि RCB ने पहले गेंदबाजी करने फैसला क्यों लिया है? इससे उनकी टीम को मैच खेलने में कैसी मदद मिलेगी?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन

RCB की प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), मयंक डागर, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज और यश दयाल

Also Read: Sanjay Singh की हुई रिहाई, ईडी ने नहीं किया विरोध, AAP पार्टी में खुशी का माहौल

लखनऊ सुपर जाएंट्स की प्लेइंग इलेवन

LSG प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक और मयंक यादव

कप्तान फाफ डु प्लेसी ने क्या कहा?

टॉस जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने कहा कि ”हम पहले गेंदबाजी करेंगे। पिछला मैच जिस विकेट पर खेला गया, वह थोड़ा स्लो था. इसके अलावा कई जगहों पर पिच सूखी है। हम अपनी गलतियों से सीखना चाहेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान ने कहा कि मैदान पर नमी है, देखते हैं आगे कैसा रहता है. अल्जारी जोसेफ की जगह प्लेइंग इलेवन में रीस टॉपले को शामिल किया गया है”।

प्वॉइंट्स टेबल में कौन आगे?

लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) प्वॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर काबिज है। लखनऊ सुपर जाएंट्स के 2 मैचों में 2 प्वॉइंट्स हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जाएंट्स को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन पंजाब किंग्स को 21 रनों से हराया। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्वॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 3 मैचों में 2 प्वॉइंट्स हैं। फाफ डु प्लेसी की टीम को 2 मैचों में हार मिली है, जबकि पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत मिली थी।

 

Also Read:IPL 2024: KKR से मिली हार के बाद भी RCB ने रच डाला इतिहास, विराट के नाम दर्ज यह रिकॉर्ड

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *