April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

चैत्र नवरात्रि पर यूपी के हर जिले में होगा रामायण और दुर्गासप्तशती का पाठ, आयोजकों को 1 लाख का फंड देगी योगी सरकार

0

Yogi Adityanath on Chaitra Navratri: आगामी 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ इस नवरात्रि के मौके पर उत्तर प्रदेश में विशेष आयोजन कराने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री (Yogi Adityanath) ने नवरात्रि के दौरान प्रदेश के सभी जिलों में रामायण और दुर्गासप्तशती का पाठ कराने का फैसला लिया है.

आयोजन को लेकर सभी जिलों को फंड

जिसे लेकर सभी जिलों के डीएम को निर्देश जारी कर दिया गया हैं. सरकार की तरफ से इन आयोजनों के लिए हर जिले को 1 लाख रुपये का फंड दिया जाएगा. नवरात्रि (Chaitra Navratri) में सभी शक्तिपीठों और मंदिरों में विशेष आयोजन होगा. इसके अलावा सरकार जिला, तहसील और ब्लॉक स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन कराएगी.

योगी सरकार ने 21 मार्च तक चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) की तैयारियों को पूरा करने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया हैं. इसके साथ ही जिन मंदिरों में कार्यक्रम होंगे उनके नाम-पते, मंदिरों की तस्वीरें और मंदिर प्रबंधन निकायों के संपर्क विवरण साझा करने का निर्देश दिया गया है. कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए राज्य स्तर पर दो नोडल अधिकारी भी नियुक्त की गई हैं.

नवरात्रि पर जागरण पाठ और झांकी

Chaitra Navratri
गौरतलब है कि चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) के दौरान मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा होती है. इस बार योगी सरकार भी नवरात्र को धूमधाम से मनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है. इस संबंध में प्रदेश के सभी जिलों के मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है.

प्रदेश सरकार जिलों के देवी मंदिरों व शक्तिपीठों में दुर्गा सप्तशती का पाठ और देवी जागरण का कार्यक्रम कराएगी. इसके साथ ही झांकियों और अखंड रामायण पाठ का भी आयोजन किया जाएगा.

अखिलेश यादव ने साधा निशाना

योगी सरकार के इस फैसले (Chaitra Navratri) पर अखिलेश यादव ने निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि- “सपा सरकार के समय पुजारियों के लिए मानदेय दिया गया था व दर्शनार्थियों को कई सुविधाएँ उपलब्ध थीं. आज भाजपा सरकार न तो पुजारियों का मानदेय बढ़ा रही है न जनता के लिए सुविधाएँ बस धन उगाही के नये-नये तरीके ढूँढ रही है.” उन्होंने कहा कि- “भाजपा धर्म का बाज़ारीकरण कर आस्थाओं का शोषण न करे,जनता आक्रोशित है.”

 

ये भी पढ़ें- भोपाल गैस त्रासदी में पिड़ितों को अतिरिक्त मुआवजे देने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार, 22 हजार से अधिक लोगों की हुई थी मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *