March 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वेद प्रताप वैदिक का निधन, आतंकी हाफिज सईद का इंटरव्यू लेने पर जमकर हुआ था विरोध

0
Ved Pratap Vaidik

Ved Pratap Vaidik Died: वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वेद प्रताप वैदिक (Ved Pratap Vaidik) का आज मंगलवार 14 मार्च को निधन हो गया. जानकारी के अनुसार, वेद प्रताप अपने घर के बाथरूम में बेसुध की हालत में पड़े थे. जिसके बाद उनके परिजनों ने उन्हें नजदीकी प्रतीक्षा अस्पताल ले गए. जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार वेद प्रताप वैदिक (Ved Pratap Vaidik) सुबह नहाने के लिए गए थे. लेकिन काफी देर तक वह बाथरूम से बाहर नहीं आए. इसके बाद परिवार के लोगों ने जब बाथरूम का दरवाजा तोड़ा तो वे अंदर बेसुध पड़े हुए थे. ऐसा कहा जा रहा है कि नहाते समय वह फिसल कर गिर गए होंगे. जिस वजह से उनकी मौत हो गई होगी. बता दें कि इस समय उनकी उम्र 78 वर्ष थी.

हाफिज सईद का लिया था इंटरव्यू

वेद प्रताप वैदिक (Ved Pratap Vaidik) ने साल 2014 में पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद का इंटरव्यू लिया था. इस दौरान हाफिज ने पीएम मोदी को लेकर काफी बुरा भला कहा था. भारत लौटने पर उन्होंने कहा था कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान जाते हैं, तो वहां उनका जोरदार स्वागत नहीं होगा. जिसको लेकर वह काफी विवादों में भी घिर गए थे. इसके साथ ही उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की भी मांग उठी थी.

इसके अलावा उस समय के मौजूदा दो सासंदों ने वेद प्रताप वैदिक (Ved Pratap Vaidik) के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. जिसपर उन्होंने कहा था कि अगर सभी सांसद भी मुझे गिरफ्तार करने की बात कहे तब भी मैं नहीं डरता हूं. उन्होंने कहा कि मेरी गिरफ्तारी की बात अगर संसद करती है, तो मैं उसपर थूकता हूं. इसके अलावा उन्होंने कश्मीर को लेकर एक चैनल पर कहा था कि अगर पाक और भारत चाहें तो कश्मीर आजाद हो सकता है.

कई मीडिया संस्थानों में किया काम

Ved Pratap Vaidik

वेद प्रताप वैदिक (Ved Pratap Vaidik) का जन्म 30 दिसंबर 1944 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था. उन्होंने इंटरनेशनल पॉलिटिक्स में जेएनयू से पीएचडी की. उन्हें दर्शन और राजनीतिशास्त्र में दिलचस्पी थी. वे अक्सर इन मुद्दों पर अपने विचार को प्रमुखता से रखते थे.

वेद प्रताप वैदिक (Ved Pratap Vaidik) प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया की हिंदी समाचार एजेंसी ‘भाषा’ के संस्थापक-संपादक के रूप में जुड़े हुए थे. इसके अलावा वह नवभारत टाइम्स में संपादक (विचार) भी थे. उन्होंने 10 साल पीटीआई-भाषा के संस्थापक-संपादक की जिम्मेदारी संभाली. जीवन के आखिरी मोड़ तक उनके कई प्रमुख अखबारों में राजनीति और अन्य समाजिक विषयों पर लेख छपते रहे.

इस दौरान वेद प्रताप वैदिक (Ved Pratap Vaidik)  को मीडिया और भाषा के क्षेत्र में काम करने के लिए विश्व हिन्दी सम्मान (2003), महात्मा गांधी सम्मान (2008), दिनकर शिखर सम्मान, समेत कई अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.

 

ये भी पढ़ें- चैत्र नवरात्रि पर यूपी के हर जिले में होगा रामायण और दुर्गासप्तशती का पाठ, आयोजकों को 1 लाख का फंड देगी योगी सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *