May 13, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

सड़क हादसे में राम भक्त महंत कनक बिहारी दास जी महाराज समेत 4 की मौत, मंदिर निर्माण में दिया था 1 करोड़ का चंदा

0
Mahant Kanak Bihari Das

मध्य प्रदेश: महंत कनक बिहारी दास (Mahant Kanak Bihari Das) जी महाराज का आज निधन हो गया है. सुबह आठ बजे मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में बरमान-सगरी नेशनल हाइवे पर उनकी कार भीषण हादसे का शिकार हो गई. जिसमें कनक बिहारी दास समेत चार लोगों की मौत हो गई. महंत बिहारी दास (Mahant Kanak Bihari Das) के निधन का खबर सुनकर संत समाज में शोक की लहर दौड़ गई.

रघुवंशी समाज के गौरव थे मंहत

Death of Mahant Kanak Bihari Das

महंत कनक बिहारी दास (Mahant Kanak Bihari Das) जी को रघुवंशी शिरोमणि 1008 के नाम से भी जाना जाता था. रघुवंशी समाज में वह बतौर राष्ट्रीय संत के रूप में भी अपनी पहचान रखते थे. उनका आश्रम मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले नोनी में था. जो प्रयागराज से वापस छिंदवाड़ा के लिए निकले थे.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने अपना नियंत्रन खो दिया. जिसके कारण उनकी एसयूवी डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. हादसे में महंत कनक बिहारी दास जी के अलावा 3 श्रद्धालु के निधन होने की खबर है. वहीं, ड्राइंवर को गंभीर रूप से चोट आई है. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, महंत कनक बिहारी दास (Mahant Kanak Bihari Das) के शव का पोस्टमार्टम करेली अस्पताल में चल रहा है.

राम मंदिर के लिए दिया था 1 करोड़ चंदा

Ram Mandir

आपको बता दें कि महंत कनक बिहारी दास (Mahant Kanak Bihari Das) जी भगवान श्री राम की भक्ति में लीन रहते थे. उन्होंने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ का चंदा दिया था. इसके साथ ही वह अगले साल फरवरी महीनें में होने वाले श्रीराम महायज्ञ को लेकर तैयारियों में जुटे हुए थे. इस बीच बरमान से लौटते समय वह सड़क हादसे का शिकार हो गए.

Mahant Kanak Bihari Das

महंत कनक बिहारी दास (Mahant Kanak Bihari Das) जी के निधन से छिंदवाड़ा में रहने वाले उनके सैकड़ों भक्तों में शोक की लहर है. अयोध्या, विदिशा और गुना समेत अन्य जगहों से उनके शिष्य औऱ अन्य साधु संत उनके अंतिम दर्शन के लिए छिंदवाड़ा पहुंचने लगे हैं. बता दें कि मूल रूप से वह विदिशा के रहने वाला थे. लंबे समय से वह लोनीकला में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में ही रह रहे थे.

 

ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में आप विधायक ने एलजी को सुनाई खरी-खोटी, कहा- उन्हें कुछ समझ नहीं आता एजेंट बनकर करते हैं काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *