Raju Shrivastava

Raju Shrivastava Passed Away: मनोरंजन जगत से आज तडके सुबह आँखे नाम कर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल पिछले 40 दिनों से मौत से जंग लड़ रहे मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastava) का आज निधन हो गया. बुधवार, 10 अगस्त को ट्रेडमिल पर वर्कआउट करते समय दिल का दौरा पड़ने की वजह से राजू गिर गए थे. जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया था. राजू श्रीवास्तव के मौत की खबर सामने आने के बाद से ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है.

मौत से लड़ी लम्बी जंग

Raju Shrivastava

दिल का दौरा पड़ने के बाद 41 दिनों से राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastava) वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ रहे थे. दिल में कई ब्लॉकेज की रिपोर्ट सामने आने के बाद दिल्ली एम्स के डॉक्टर्स की टीम ने राजू की एंजियोग्राफी करने का निर्णय लिया. हालाँकि, इन दिनों में वो कभी भी होश में नहीं आ पाए. और आखिरकार आज उन्होंने केवल 58 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इस खबर के आते ही पूरे देश भर में गम का माहौल है और हर कोई नाम आँखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है.

अरविंद केजरीवाल ने जताई संवेदना

राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastava) की निधन की खबर आने के बाद देश भर में उनके और उनके परिवार के लिए संवेदनाएं व्यक्त की जार रही है. इस कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर दुःख जताया है. केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, “मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का निधन बेहद दुखद। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों एवं सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएँ”. इसके अलावा उनके फैंस भी लगातार सोशल मीडिया पर उनके निधन को लेकर अपना दुःख प्रकट कर रहे हैं.

लोगों के बीच किए जाते थे काफी पसंद

Raju Shrivastava

मनोरंजन की दुनिया में राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastava) का कद काफी बड़ा माना जाता है. उनकी कॉमेडी का हर कोई दीवाना था. उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मो में काम किया है. उन्होंने अपने हर किरदार के जरिए लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई। राजू कभी जीजा बन सालियों के साथ खूब अठखेलियां करते दिखे तो कभी फूफा बनकर खूब नाराजगी जताई। वहीं, उनके गजोधर भैया वाले किरदार को भला कोई कैसे भुला सकता है. वह अक्सर अमिताभ बच्चन की नकल उतारते नजर आए हैं। वहीं वह लालू प्रसाद यादव की भी कॉमेडी कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें : महेश भट्ट ने स्मिता पाटिल से की थी आलिया भट्ट की तुलना, कहा- ‘मैं अपनी बेटी का जिक्र क्यों नहीं करूं?’

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *