April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Om Prakash Rajbhar ने देर शाम सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में बढ़ी सियासी सरगर्मी

0
Omprakash Rajbhar met CM Yogi Adityanath

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ही यूपी में एक बार फिर नया सियासी समीकरण बनता दिख रहा है. दरअसल कल मंगलवार की देर शाम सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात के बाद यूपी की सियासत में थोड़ी गर्माहट बढ़ गई है. बता दें कि ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बीजेपी के साथ थे वहीं, चुनवा के समय अन्होंने सपा के साथ गठबंधन कर अखिलेश के साथ चले गए. वहीं, एक बार फिर उनकी बीजेपी से नजदिकीयां बढ़ रही हैं.

राजभर को ST दर्जा दिलाने की मांग

ओमप्रकाश राजभर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद ओपी राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने इसके मायने बताए. उन्होंने कहा कि – “आजादी के बाद से उपेक्षित भर/राजभर बिरादरी बहुत जल्द अनुसूचित जनजाति में सूचीबद्ध हो जाएगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा 11 मार्च 2022 को इस संबंध में दिए गए आदेशों का अनुपालन कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सहमत हो गए हैं. इस संबंध में ही उन्होंने मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की है. इस दौरान राजभर बिरादरी को अनुसूचित जन जाति में सूचीबद्ध किए जाने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजने के लिए समाज कल्याण विभाग को निर्देशित कर दिया गया है.”

जल्द मिलेगा अनुसूचित जनजाति का लाभ-राजभर

ओम प्रकाश राजभर

ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने बताया कि-कोर्ट ने राजभर बिरादरी को अनुसूचित जन जाति में सूचीबद्ध किए जाने किए जाने का जो आदेश जारी किया है. उसका अवलोकन करने के बाद मुख्यमंत्री (CM Yogi Adityanath) ने इसके प्रति पूरी गंभीरता दिखाई हैं. उन्होने (मुख्यमंत्री) कहा कि राजभर समाज के विकास के प्रति सरकार पूरी तरह संवेदनशील है. राजभर ने आगे कहा कि प्रदेश में राजभर बिरादरी को पिछड़े वर्ग में शामिल किया गया है, जबकि महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में राजभर बिरादरी को अनुसूचित जनजाति में रखा गया है. उत्तर प्रदेश में भी इस बिरादरी को बहुत जल्द अनुसूचित जनजाति का लाभ मिलने लगेगा.

आज प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे ओपी राजभर

ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की इस मुलाकात में ओपी के बेटे अरविंद राजभर भी शामिल थे. अरविंद ने मुलाकात की तस्वीर ट्वीटर पर भी शेयर की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि-‘समाज हित के मुद्दों पर मुलाकात.’ वहीं ओम प्रकाश राजभर बुधवार को सुबह नौ बजे लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. बता दें कि इस समय यूपी विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. जिसके पहले दिन ही योगी ने सदन में ओपी राजभर से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने राजभर से उनके क्षेत्र की समस्या पूछा था.

ये भी पढ़ें- Gujarat Assembly Election: राहुल गांधी ने भी लगाई चुनावी वादों की झड़ी, कहा- हमारी सरकार बनी तो पुरानी पेंशन व्यवस्था की होगी बहाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *