May 13, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

गृह युद्ध की तरफ बढ़ा पाकिस्तान, इस नेता की हो सकती है राजनैतिक हत्या

0

Political Crisis in Pakistan : भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के हालात दिनो दिन खराब होते जा रहे हैं देश की जनता जहां एक तरफ महंगाई की मार झेल रही है वहीं दूसरी तरफ राजनैतिक (Political Crisis in Pakistan) उथल-पुथल ने पाकिस्तान के रीढ़ की हड्डी तोड़ दी है।

इमरान की गिरफ्तारी पर जला था पाकिस्तान

Political Crisis in Pakistan : अभी कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने पुरे पाकिस्तान को दंगों की आग में झोक दिया था जिसके बाद देश की सुप्रीम कोर्ट ने इमरान की गिरफ्तारी को गलत करार देते हुए उन्हें रिहा कर दिया था।

अब देश की सत्ताधारी PDM के कार्यकर्ताओं ने इमरान खान की रिहाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन  शुरु कर दिया है। कार्यकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट को घेरते हुए अपना प्रदर्शन शुरु किया और इमरान खान को गिरफ्तार करने की मांग की।  पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के बाहर PDM के मुखिया मौलाना फैज़लुर रहमान और PML-N की मरयम नवाज शरीफ की बैठक भी हुई है।

इमरान का दावा फौज और पुलिस ने की उनके कई कार्यकर्ताओं की हत्या

Political Crisis in Pakistan : उधर इमरान खान ने दावा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी PTI के 7000 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उन्होंने फौज और पुलिस पर कई निहत्थे कार्यकर्ताओं की हत्या किए जाने का आरोप भी लगाया।

उन्होंने कहा कि आज PDM के गुंडे सुरक्षा एजेंसियों की सह पर उपद्रव कर रहे हैं (Political Crisis in Pakistan) और सुप्रीम कोर्ट के बाहर हजारों कार्यकर्ता इमरान खान के विरोध में जुटे हुए हैं। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ताधारी PDM  सुप्रीम कोर्ट को दबाने की कोशिश कर रही है।

पाकिस्तान सरकार का आरोप

आपको बता दें कि इसी साल सितंबर में जस्टिस काजी फैज ईसा को पाकिस्तान का मुख्य न्यायाधीश बनाया जाना है, वहीं पाकिस्तान सरकार ने आरोप लगाया है कि न्यायपालिका में बैठे इमरान खान के लोगों ने जस्टिस ईसा को अलग-थलग कर दिया है और उन्हें रोकने के लिए जाल बिछाया जा रहा है।

वहीं दूसरी तरफ कई लोगों का मानना है कि PDM सुप्रीम कोर्ट को डराने-धमकाने के लिए उसका घेराव कर रहा है। पाकिस्तान के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश, जो इमरान खान के समर्थक हैं, उनमें और पाकिस्तान की सरकार में ठन गई है (Political Crisis in Pakistan), उधर अल-कादिर केस में इमरान खान की बीवी बुशरा ने भी लाहौर हाईकोर्ट का रुख किया है.

यह भी पढ़ें : The Kerala Story को लेकर फिर विवाद, जम्मू के इस मेडिकल कॉलेज में खूब चले लांत-घूंसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *