May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Veer Bal Diwas के अवसर पर दिखाई जाएगी ‘साहिबजादे’ के अनुकरणीय साहस की गाथा, प्रधानमंत्री मोदी ‘मार्च-पास्ट’ को दिखाएंगे हरी झंडी

0
pm modi veer bal diwas

Veer Bal Diwas: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज 26 दिसंबर सोमवार को मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में ‘वीर बाल दिवस’ (Veer Bal Diwas) के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी (Narendra Modi) इस अवसर पर 300 बाल कीर्तनियों द्वारा किए जाने वाले शबद कीर्तन में शामिल होंगे. इसके अलावा वह लगभग 3000 बच्चों द्वारा किए जाने वाले ‘मार्च-पास्ट’ को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएमओ कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

देश भर में दिखाई जाएगी अनुकरणीय साहस की गाथा

पीएमओ ने अपने बयान में कहा कि-सरकार वीर बाल दिवस (Veer Bal Diwas) के मौके पर नागरिकों, विशेष रूप से छोटे बच्चों को सिखों के अंतिम गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों के अनुकरणीय साहस की कहानी के बारे में बताने के लिए पूरे देश में संवाद और सहभागिता आधारित कार्यक्रम आयोजित कर रही है, जिन्होंने अपनी आस्था की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे.

इस साल 9 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को सिख गुरु के बेटों जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा.

डिजिटल प्रदर्शनी के माध्यम से बताया जाएगा इतिहास

‘वीर बाल दिवस’ (Veer Bal Diwas) के अवसर पर देशभर के स्कूल-कॉलेजों में निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं और अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया. इसके साथ इनके गाथाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए रेलवे स्टेशन, पेट्रोल पंप और हवाई अड्डे जैसे सार्वजनिक स्थानों पर डिजिटल प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी. इसके अलावा इस अवसर पर कई अन्य प्रकार के कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं.

‘साहिबजादे’ की कहानियां बताने वाली झांकी के साथ सेना का एक बैंड भी मार्च में हिस्सा लेगा. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के पूर्व अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, दिल्ली के हजारों स्कूली बच्चे सोमवार को वीर बाल दिवस के मौके पर इंडिया गेट से कर्तव्य पथ तक मार्च पास्ट करेंगे. जिसके जरिए पूरे भारत को इन नन्हें साहिबजादे की शहादत का इतिहास बताया जाएगा.

पीएम मोदी ने की थी घोषणा

PM Narendra Modi

बता दें कि साल 2022 के शुरुआत में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने घोषणा थी कि 26 दिसंबर को अंतिम सिख गुरु गोबिंद सिंह के बेटों, ‘साहिबजादे’ के साहस को श्रद्धांजलि देने के लिए ‘वीर बाल दिवस’(Veer Bal Diwas) के रूप में मनाया जाएगा.

गौरतलब है कि आज के ही दिन गुरु गोबिंद सिंह के बेटे जोरावर सिंह और फतेह सिंह मुगलों के साथ युद्ध में  शहीद हो गए थे. इस कार्यक्रम के लिए 26 दिसंबर तारीख इसलिए चुनी गई, क्योंकि इस दिन साहिबजादों के शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता था. ये सरहिंद (पंजाब) में छह और नौ साल की छोटी उम्र में अपनी आस्था की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे.

ये भी पढ़ें- “देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपार लोकप्रियता -Amit Shah”, गुजरात में मिली जीत का लोकसभा चुनाव पर पड़ेगा सकारात्मक असर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *