April 18, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Pragya Singh Thakur ने लव जिहाद को लेकर दिया विवादित बयान, हिंदुओं को अपने घरों में धारदार हथियार रखने की दी सलाह

0
Pragya Singh Thakur

Pragya Singh Thakur On Love Jihad: बीजेपी नेता और सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) को उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है. जिसको लेकर वह आए दिन विवादों में भी घिरती रहती है. अब उन्होंने लव-जेहाद को लेकर भी कुछ ऐसा बयान दिया है, जिसपर सियासी बवाल मच सकता है.

प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) ने ‘हिंदू जागरण वेदिका’ के वार्षिक समारोह में हिंदू कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी हिंदुओं को अपने घरों में धारदार चाकूओं को रखने की सलाह दी है.

‘हमें जवाब देने का अधिकार’

प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि- “हिंदुओं को उनपर और उनकी गरिमा पर हमला करने वालों को जवाब देने का अधिकार है.उन्होंने कहा कि ‘उनके पास लव जिहाद की जिहादी की परंपरा है, अगर कुछ नहीं करते हैं तो लव जिहाद करते हैं. अगर वे प्यार भी करते हैं तो उसमें जिहाद करते हैं.

हम (हिंदू) भी प्यार करते हैं, भगवान से प्यार करते हैं, एक संन्यासी अपने भगवान से प्यार करता है.’प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) आगे ने कहा कि- ‘‘संन्यासी कहते हैं कि ईश्वर द्वारा बनाई गई इस दुनिया में सभी अत्याचारियों और पापियों का अंत करो, नहीं तो प्रेम की सच्ची परिभाषा यहां नहीं बचेगी.”

‘लव जिहादी को उसी भाषा में दे जवाब’

Pragya Singh Thakur
प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) ने कहा कि- “लव जिहाद में शामिल लोगों को उनकी भाषा में जवाब देना चाहिए. अपनी लड़कियों की रक्षा करें, उन्हें सही मूल्य सिखाएं. इसके अलावा शिवमोग्गा के हर्षा सहित हिंदू कार्यकर्ताओं की हत्या की ओर इशारा करते हुए, उन्होंने लोगों से आत्मरक्षा के लिए घर में धारदार चाकूओं को रखने के लिए कहा.”

ठाकुर ने कहा, “अपने घरों में हथियार रखें. अगर और कुछ नहीं है तो कम से कम उन चाकूओं की धार तेज रखें जिनका इस्तेमाल सब्जियां काटने के लिए किया जाता है. मैं नहीं जानती कि कौन सी स्थिति कब पैदा होगी. हर किसी को आत्मरक्षा का अधिकार है. यदि कोई हमारे घर में घुसकर हम पर हमला करता है, तो उचित जवाब देना हमारा अधिकार है.”

मिशनरी स्कूलों में नहीं पढ़ाने का दिया सलाह

Pragya Singh Thakur

इसके अलावा प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) ने अपने संबोधन के दौरान सभी माता-पिता से उनके बच्चों को मिशनरी संस्थानों में नहीं पढ़ाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि- “ऐसा करके आप अपने लिए वृद्धाश्रमों के दरवाजा ही खोलेंगे. ऐसा करके (मिशनरी संस्थानों में बच्चों को पढ़ाकर) बच्चे आपके एवं आपकी संस्कृति के नहीं रहेंगे.

बच्चे वृद्धाश्रमों की संस्कृति में पले-बढ़ेंगे और स्वार्थी बन जाएंगे. अपने घर में पूजा कीजिए अपने धर्म और शास्त्रों के बारे में पढ़िए और अपने बच्चों को इनके बारे में बताइए ताकि बच्चे हमारी संस्कृति और मूल्यों को जान सकें.”

ये भी पढ़ें- Veer Bal Diwas के अवसर पर दिखाई जाएगी ‘साहिबजादे’ के अनुकरणीय साहस की गाथा, प्रधानमंत्री मोदी ‘मार्च-पास्ट’ को दिखाएंगे हरी झंडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *