May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

“देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपार लोकप्रियता -Amit Shah”, गुजरात में मिली जीत का लोकसभा चुनाव पर पड़ेगा सकारात्मक असर

0
Amit Shah

Amit Shah on BJP: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी बात कही है. गृहमंत्री ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में जो नतीजें सामने आए हैं उससे पूरी राजनीतिक तस्वीर बदल जाएगी. इसका पॉजिटिव असर लोकसभा चुनाव 2024 पर भी होगा. बता दें कि अमित शाह ने यह बात रविवार को सूरत में आयोजित भाजपा विधायक के सम्मान समारोह को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा.

अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि- विधानसभा चुनाव 2022 गुजरात में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. पार्टी ने अपने ही राज्य में अपना रिकॉर्ड तोड़ते हुए अधिकांश सीटें जीत लीं. गुजरात में मिली यह शानदार जीत इस बात का उदाहरण है कि गुजरात भाजपा का मजबूत गढ़ है. भाजपा विधायकों का सम्मान समारोह सूरत शहर और सूरत जिला भाजपा ने आयोजित किया था.

पीएम मोदी की लोकप्रियता अपार-शाह

गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुजरात जीत पर बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित अन्य लोगों को बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि- 2022 के विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ नतीजे भाजपा की बूथ स्तरीय कमेटी से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक के कार्यकर्ताओं की बदौलत हैं.

शाह ने कहा कि- प्रधानमंत्री मोदी की देश और गुजरात के लोगों के बीच अपार लोकप्रियता है. यही वजह है कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में दो बार गुजरात की 26 में से 26 सीटों पर जीत हासिल की है.

गुजरात भाजपा का गढ़ था और रहेगा- शाह

अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि- इस चुनाव में कई नई पार्टियां आईं, अलग-अलग दावे और गारंटी की, लेकिन नतीजे आने पर इन सभी पार्टियों को कुचल दिया. नतीजों ने दिखाया कि गुजरात के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी का स्वागत करने के लिए तैयार थे. इस जीत ने देश को एक मजबूत संदेश दिया है कि गुजरात क्षेत्र भाजपा का गढ़ था और रहेगा.

गृह मंत्री ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में यह जीत देश भर के कार्यकर्ताओं के लिए उत्साह, प्रेरणा और ऊर्जा का स्रोत है। इस जीत से पूरी राजनीतिक तस्वीर बदल जाएगी और नतीजों का 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी पॉजिटिव प्रभाव पड़ेगा.

राज्य में नहीं हुआ एक भी घोटला

अमित शाह (Amit Shah) ने इस दौरान राज्य भर में पीएम मोदी के चुनावी दौरें को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि पीएम के दौरे ने गुजरात में बीजेपी के पक्ष में तूफान लाया, जिसे पार्टी कार्यकर्ताओं ने वोटों में तब्दील किया. राज्य के आदिवासी और दूर-दराज के क्षेत्रों के लोगों ने भाजपा के विकास कार्यों की सराहना की है. बीजेपी ने एक पारदर्शी और ईमानदार सरकार की मिसाल पेश की है. शाह ने कहा कि राज्य में एक भी घोटाला नहीं हुआ है.

अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि- गुजरात के लोगों ने 1990 में और फिर 1998 से 2022 तक लगातार पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी पर विश्वास जताया है. आज गांधीनगर से लेकर ग्राम पंचायत तक बीजेपी है. उन्होंने कहा कि- राज्य और केंद्र सरकार की डबल इंजन सरकार ने कई योजनाओं को जमीन पर हकीकत में बदलने का काम किया है. गौरतलब है कि बीजेपी को हाल ही में समाप्त हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में 182 सीटों में से रिकॉर्ड 156 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.

ये भी पढ़ें- ” देश में मोदी नहीं अंबानी-अडानी की सरकार-Rahul Gandhi” कहा- हमारी यात्रा में कुत्ते आए सुअर आए लेकिन किसी ने भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *