May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मीरपुर में जीत हासिल कर टीम इंडिया ने बनाया ख़ास रिकॉर्ड, एशिया में लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज की अपने नाम

0
IND vs BAN

IND vs BAN: मीरपुर में खेले गए दुसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Indian Cricket Team) ने 3 विकेट से एक शानदार जीत हासिल कर मेजबान बांग्लादेश का 2-0 से सफाया कर दिया. बांग्लादेश के द्वारा दिए गए 145 रनों के लक्ष्य को भारत ने 7 विकेट खोकर पूरा कर लिया. इससे पहले चट्टोग्राम टेस्ट में भारतीय टीम ने 188 रनों से जीत हासिल की थी.

सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने वाले अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज और रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने अपने नाम एक ख़ास रिकॉर्ड भी दर्ज करवा लिया.

एशिया में लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत

IND vs BAN

बांग्लादेश के खिलाफ मिली इस जीत के साथ ही भारत ने एशिया में लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली है. भारत को आखिरी बार साल 2012-13 में घरेलु मैदान पर इंग्लैंड के हाथों 1-2 से सीरीज गवांनीं पड़ी थी. उसके बाद से भारत अपने घरेलू मैदान पर 15 सीरीज जीता. वहीं, श्रीलंका में दो और बांग्लादेश में एक बार सीरीज में जीत मिली.

बांग्लादेश के खिलाफ अजेय रिकॉर्ड कायम

IND vs BAN

भारत ने बंगलादेश के खिलाफ अभी तक कुल आठ टेस्ट सीरीज खेली है. जिसमे से टीम इंडिया ने सात बार सीरीज को अपने नाम किया है. वही, एक बार यह ड्रा पर समाप्त हुआ. मैचों की बात करें बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया 13 में से 11 टेस्ट जीत चुकी है. दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.

मीरपुर टेस्ट में टीम इंडिया एक समय हार के कगार पर पहुंच गयी थी. ऐसे में अगर भारत हार जाता तो पहली बार उसे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में शिकस्त मिलती.

अश्विन और अय्यर ने बचाई टीम इंडिया की लाज

IND vs BAN

मैच की बात करें तो, बांग्लादेश द्वारा दिए गए 145 रनों के लक्ष्य के जवाब में अपने 7 विकेट केवल 74 रनों के स्कोर पर गवां चूका था और मेजबान बांग्लादेश मैच पर पूरी तरह से हावी होती नजर आ रही है. लेकिन उसके बाद श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने आठवें विकेट के लिए 71 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी. अश्विन 62 गेंद पर 42 और श्रेयस अय्यर 46 गेंद पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे.

यह भी पढ़ें : “कैमरन ग्रीन के करियर पर आईपीएल की वजह से पड़ सकता है बुरा असर”, पूर्व दिग्गज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *