April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

नए साल पर बढ़ सकती है राजद सुप्रीमों Lalu Yadav की मुश्किलें, रेलवे घोटाला में फिर से जांच करेगी सीबीआई, जानें पूरा मामला?

0
Lalu Prasad Yadav

CBI Reopens Probe Against Lalu Yadav: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) की मुश्किलें बढ़ने वाली है. सीबीआई ने राजद सुप्रीमों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में दर्ज एक केस को दोबारा खोलने का फैसला किया है.

यह मामला रेलवे परियोजनाओं में हुए भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है. लालू यादव उस समय यूपीए-1 सरकार में रेलवे मंत्री थे. आरोप है कि उस सयम लालू यादव ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए भ्रष्टाचार को अंजाम दिया था.

लालू के साथ तेजस्वी और बेटी पर भी आरोप

आपको बता दें कि लालू यादव (Lalu Yadav) के खिलाफ रेलवे प्रोजेक्ट आवंटन मामले में भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद सीबीआई ने मामले में 2018 में ही अपनी जांच शुरू की थी. हालांकि उस समय जांच एजेंसी को लालू के खिलाफ आरोपों पर पुख्ता सबूत नहीं मिले थे.

जिसके चलते सीबीआई ने इस जांच को मई 2021 में बंद कर दिया था. मामले में लालू यादव समेत उनके बेटे तेजस्वी यादव जो मौजूदा समय में बिहार के डिप्टी सीएम हैं और उनकी बेटी चंदा यादव के खिलाफ भी जांच बिठाई गई है.

क्या है लालू यादव पर आरोप?

Lalu Yadav acquitted

लालू यादव (Lalu Yadav) पर आरोप है कि उन्होंने रेलवे मंत्री पद पर रहते हुए रेलवे के प्रोजेक्ट्स को कम दामों में एक निजी कंपनी को दिया था. इसके बदले उन्होंने दक्षिणी दिल्ली की एक प्रॉपर्टी रिश्वत के तौर पर ली थी. आरोप था कि इस निजी कंपनी ने एक शेल कंपनी के जरिए प्रॉपर्टी को काफी कम दामों में खरीदा और फिर इस शेल कंपनी को तेजस्वी यादव और लालू यादव के संबंधियों ने खरीद लिया. शेल कंपनी को खरीदने के लिए मजह चार लाख की राशि चुकाई गई थी.

गौरतलब है कि बिहार में जदयू और राजद गठबंधन लगातार केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाता रहा है. इस बीच सीबीआई द्वारा लालू यादव (Lalu Yadav) के खिलाफ केस दोबारा खुलने की खबरों से राज्य में एक बार फिर सियासत गर्मा सकती है.

हाल ही में हुआ है किडनी ट्रांसप्लांट

लालू यादव रोहिणी आचार्या

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब लालू यादव (Lalu Yadav) पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप लगा हो. इससे पहले भी उनका नाम भ्रष्टाचार के कई केसों में आ चुका है. बिहार के चर्चीत चारा घोटाले में उन्हें सजा भी हो चुकी है. जिसके लिए वह काफी लंबे समय तक जेल में रहे हैं.

फिलहाल लालू यादव (Lalu Yadav) इस समय सिंगापुर में अपनी बेटी रोहिनी आचार्य के साथ हैं. जहां उनका इलाज चल रहा है. हाल ही में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. उनकी बेटी ने उन्हें अपनी एक किडनी डोनेट किया है.

ये भी पढ़ें- “देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपार लोकप्रियता -Amit Shah”, गुजरात में मिली जीत का लोकसभा चुनाव पर पड़ेगा सकारात्मक असर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *