April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पाकिस्तान में टूटा महंगाई का रिकॉर्ड, कंगाल हो रहा है देश, विदेशी मुद्रा भंडार हुआ खाली

0
Pakistan Economy Crisis

Pakistan Economy Crisis : 15 अगस्त को भारत के साथ-साथ पाकिस्तान के भी आजादी के 75 वर्ष पूरे हो रहें है. बता दें कि 75 वर्ष पूरे करने पर पाकिस्तान जश्न मना रहा है लेकिन वहां की जनता महंगाई से परेशान हैं. देश में विदेशी मुद्रा भंडार इतना कम हो गया है कि उसे अरब देशों और अंतरराष्ट्रीय बैंकों के आगे हाथ जोड़ना पड़ रहा है.

शहबाज शरीफ को लोन देने से किया मना

Pakistan Economy Crisis

Pakistan Economy Crisis : जब देश के प्रधानमंत्री इमरान खान थे तब भी देश की यही हालत थी और अब जब पाकिस्तान में शहबाज शरीफ की सरकार है तो देश और गंभीर संकट में है. शहबाज शरीफ को तो अरब देशों ने लोन देने से ही मना कर दिया है, जिसके बाद अब पाकिस्तान के जनरल बाजवा ने मदद की गुहार लगाई है. लेकिन उन्हें भी केवल कोरे आश्वासन ही मिले है. बता दें कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था इस समय कर्ज पर चल रही हैं.

13 साल की सबसे बड़ी गिरावट आई महंगाई दर मेंPakistan Economy Crisis

Pakistan Economy Crisis : पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार करीब 2 अरब डॉलर से अधिक गिरा है. महंगाई दर में भी 13 साल में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि इस वर्ष जून माह में महंगाई दर 21.3 फीसदी पहुंच गई थी, जो इससे पहले साल 2008 के दिसंबर माह में 23.3 फीसदी रही थी.

गौरतलब है कि इस समय पाकिस्तान को 39.58 अरब डॉलर का कारोबार घाटा हो रहा है लेकिन आयात बिल लगातार बढ़ रहें हैं. महंगाई में इस कदर इजाफा हो रहा है कि देश में एक लीटर पेट्रोल 248 रुपए हो गया है. वहीं डीजल के भाव 263 रुपए प्रति लीटर है.

यह भी पढ़े- बिट्टा कराटे की पत्नी समेत 4 सरकारी कर्मचारी हुए बर्खास्त, आतंकियों से लिंक की वजह से हुई कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *