IND vs ZIM

IND vs ZIM: भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ लिमिटेड ओवर क्रिकेट की सीरीज खेलने के लिए शनिवार को जिम्बाब्वे के लिय उड़ान भर दी है. बीसीसीआई ने इसकी तस्वीरे अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है. इस तस्वीर में टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण के अलावा दीपक चाहर, शिखर धवन सहित टीम के अन्य खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया को इस दौरे (IND vs ZIM) पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.

केएल राहुल होंगे टीम के कप्तान

जिम्बाब्वे दौरे (IND vs ZIM) के लिए बीसीसीआई ने 31 जुलाई को टीम की घोषणा की थी. जिसमे अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. मगर कुछ दिन पहले केएल राहुल ने फिटनेस टेस्ट पास कर ना सिर्फ टीम में जगह बनाई, बल्कि बीसीसीआई ने उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंपी. धवन अब इस दौरे पर टीम के उप-कप्तान है.

इस दौरे पर टीम के सीनियर खिलाड़ियों के अलावा नियमित कोच राहुल द्रविड़ को भी आराम का मौका दिया गया है. उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. लक्ष्मण ने इससे पहले आयरलैंड दौरे पर भी कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली थी.

18 अगस्त को खेला जाएगा पहला मुकाबला

IND vs ZIM

भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त को होगी. दूसरा मुकाबला 20 और तीसरा मुकाबला 22 अगस्त को खेला जाएगा.

भारतीय स्क्वाड : केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (wk), संजू सैमसन (wk), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.

यह भी पढ़ें : चेतेश्वर पुजारा ने दिए भरतीय वनडे टीम में वापसी के संकेत, इंग्लैंड में जड़ा तूफानी शतक

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *