PAK vs SL : पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच करो या मरो का मुकाबला, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11

PAK vs SL : एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में 14 सितम्बर को यानी की आज पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एक अहम मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमों के यह मैच किसी सेमीफाइनल से कम नहीं है. क्योंकि इस मैच में जीतने वाली टीम 17 सितम्बर को भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेगी. वही हारने वाली टीम का सफ़र यही समाप्त हो जाएगा. पॉइंट्स टेबल पर फिलहाल श्रीलंका दूसरे और पाकिस्तान तीसरे स्थान पर चल रहा हैं. दोनों टीमों के एक सामान 2-2 अंक है. लेकिन श्रीलंका के नेट रन रेट पाकिस्तान से बेहतर है.
क्या कहते हैं आंकड़ें?
श्रीलंका की टीम (Sri Lanka Cricket Team) दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दो अंक लेकर दूसरे स्थान पर है. उसका नेट रन रेट -0.200 है. वहीं, पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दो अंक लेकर तीसरे स्थान पर है. पाकिस्तान का नेट रन रेट -1.892 है. ऐसे में 14 सितम्बर को दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला नॉकआउट मैच जैसा है.
जीतने वाली टीम 4 अंकों के साथ फाइनल में प्रवेश कर जायेगी. वही हारने वाली टीम का सफ़र यही समाप्त हो जायेगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर खेले गए पिछले मुकाबलों में बारिश ने काफी खलल डाली है. ऐसे में अगर यह मुकाबला बारिश के कारण रद्द होता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा और श्रीलंका की टीम बेहतर रनरेट के साथ फाइनल में क्वालीफाई कर जायेगी.
चोट से परेशान पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम इस अहम मुकाबले (PAK vs SL) से पहले अपने 2 प्रमुख गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) और हारिस रउफ (Haris Rauf) की चोट से परेशान है. दोनों खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी थी. जिसके चलते नसीम पूरे टूर्नामेंट से बहार हो गए हैं. वही हारिस श्रीलंका के खिलाफ मैच में हिस्स नही ले पायेंगे. इन दोनों की जगह युवा सनसनी जमान खान और मोहम्मद हसनैन को टीम में शामिल किया गया है. वही श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के लिए पकिस्तान ने अपनी प्लेइंग-11 भी घोषित कर दी है.
पाकिस्तान ने पिछले मैच की अपनी प्लेइंग-11 में कई बड़े बदलाव किये हैं. टीम ने फखर जमान, अघा सलमान, फहीम अशरफ को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. उनकी जगह मोहम्मद हैरिस, मोहम्मद नवाज और शाऊद शकील को मौका मिला है. वही नसीम और रउफ की जगह जमान खान और मोहम्मद वसीम जूनियर को शामिल किया है. इस मैच में पाकिस्तान को अपने बल्लेबाजों से भी एक बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. नेपाल के खिलाफ मुकाबले को छोड़कर पाकिस्तान की बलेबाजी अभी तक काफी साधारण रही है.
श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजों पर रहेगा दारोमदार
बात अगर श्रीलंका की करें तो अपने कई प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदिगी में दासून शानाका (Dasun Shanaka) के नेतृत्व में टीम ने काफी प्रभावित किया है. वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा और लाहिरू कुमारा जैसे गेंदबाज के नहीं होने पर महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना और दुनिथ वेलालागे ने प्रभावित किया है. टूर्नामेंट में श्रीलंका का सबसे मजबूत पक्ष स्पिन गेंदबाजी रहा है.
यही कारण है कि गुरुवार को भी श्रीलंका पाकिस्तानी टीम को स्पिन पिच पर खिलाएगी. पाकिस्तान की ही तरह श्रीलंका को भी अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने की जरुरत है. शाहीन आफरीदी की अगुवाई में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों को खेलना पाथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा और कुसल मेंडिस जैसे बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी.
पाकिस्तान की प्लेइंग-11
मोहम्मद हारिस, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सउद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेलालेज, महीश तीक्ष्णा, कसुन रजिथा, मथीशा पथिराना
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : श्रीलंका के खिलाफ रविन्द्र जडेजा ने किया बड़ा कारनामा, बने सबसे सफल भारतीय गेंदबाज