September 26, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Asia Cup 2023 : श्रीलंका के खिलाफ रविन्द्र जडेजा ने किया बड़ा कारनामा, बने सबसे सफल भारतीय गेंदबाज

0
Ravindra Jadeja

Asia Cup 2023 : श्रीलंका के खिलाफ खेले गए सुपर-4 के मुकाबले में भारतीय स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने एक बड़े रिकॉर्ड को अपने किया. जड्डू इस मैच में बल्ले के साथ तो ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने 2 शानदार विकेट चटकाए और टीम को जीत के साथ फाइनल में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

इसी के साथ अब जडेजा (Ravindra Jadeja) एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. इस मुकाबले में स्पिन गेंदबाजों का काफी दवदबा रहा. श्रीलंका की तरफ से सभी 10 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने चटकाए तो वही भारतीय स्पिनरों ने श्रीलंका के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन पहुँचाया. भारत की तरफ से जडेजा के अलावा कुलदीप यादव ने 4 विकेट हासिल किये.

जडेजा ने हासिल किया बड़ा मुकाम

श्रीलंका के खिलाफ 2 विकेट चटकाने के साथ एशिया कप में रविन्द्र जडेजा के नाम कुल 24 विकेट दर्ज हो गए हैं. इसी के साथ वो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने इरफ़ान पठान (Irfan pathan) को पीछे छोड़ा है. इरफ़ान के नाम एशिया कप में 22 विकेट दर्ज है. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) 17 विकेट के साथ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है.

इसके अलावा जडेजा एक और बड़े रिकॉर्ड को हासिल करने के बेहद करीब है. दरअसल वनडे क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरा करने से जडेजा केवल 1 विकेट दूर हैं. बांग्लादेश के खिलाफ 15 सितम्बर को खेले जाने वाले मुकाबले में 1 विकेट चटकाते ही जडेजा इस ख़ास उपलब्धि को हासिल करने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज बन जायेंगे. वहीं भारतीय स्पिनर्स की बात करें तो अनिल कुंबले (Anil Kumble) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के बाद रवींद्र जडेजा यह मुकाम हासिल करने वाले तीसरे भारतीय स्पिनर बन सकते हैं.

फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

IND vs SL

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले (IND vs SL) की बात करें तो, मैच में टॉस हारकर पहले बलेल्बाजी करने उतरी भारतीय टीम 213 रन ही बना पायी. टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 53 रनों की पारी खेली. रोहित के अलावा कल राहुल ने 39, इशान किशन ने 33 और अक्षर पटेल ने 26 रन बनाए. श्रीलंका की तरफ से दुनिथ वेल्लालागे ने 5 और चरिथ असलंका ने 4 विकेट चटकाए. जवाब में श्रीलंकन टीम 172 रनों पर ही सिमट गयी.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 Final : श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच नॉकआउट मुकाबला, जानिए क्या कहते हैं समीकरण?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *