IND vs WI

Obed Mccoy: भारतीय टीम के खिलाफ सोमवार को खेले गए 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज ने 5 विकेट की शानदार जीत हासिल कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. टीम की इस जीत के सबसे बड़े हीरो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेड मैकॉय (Obed Mccoy) रहे. मैकॉय ने अपने अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 17 रन खर्च कर 6 भारतीय बल्लेबाजों का शिकार किया. इसी के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड को भी अपने नाम दर्ज करवा लिया हैं.

ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

Obed Mccoy

ओबेड मैकॉय (Obed Mccoy) टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के खिलाफ 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले यह कारनामा कोई भी गेंदबाज नहीं कर पाया था. टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के खिलाफ इससे पहले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड श्रीलंका के लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा के नाम दर्ज था.

हसरंगा ने 2021 में कोलंबो में 9 रन देकर चार विकेट लिए थे. मैकॉय ने कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन और भुवनेश्वर कुमार को पवेलियन की राह दिखाई. उनकी शानदार गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाज बिलकुल बेबस नजर आये और पूरे 20 ओवर तक बल्लेबाजी भी नहीं कर पाए.

सीरीज हुई 1-1 से बराबर

IND vs WI 2nd T20

मैच की बात करें तो, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को ओबेड मैकॉय (Obed Mccoy) ने कप्तान रोहित शर्मा को पहली ही गेंद पर आउट करके एक बड़ा झटका दिया. इसके बाद उन्होंने भारतीय टीम को कभी भी संभलने का मौका नहीं दिया और टीम इंडिया 19.4 ओवर में 138 रनों के स्कोर पर सिमट गयी. हार्दिक पंडया ने सर्वाधिक 31 रन बनाए.

लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज ने भी विकेट जरुर गवाएं लेकिन ब्रेंडन किंग ने 52 गेंदों पर 68 और डेवोन थॉमस ने 19 गेंदों पर 31 रनों की नाबाद पारी खेल अपनी टीम को 4 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट से जीत दिला दी. इसी के साथ उन्होंने सीरीज में 1-1 की बराबरी भी कर ली. अब सीरीज का तीसरा मुकाबला आज शाम को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें : तीसरा टी20 मैच भी होगा देरी से शुरू, जानिए किस समय पर खेला जाएगा मुकाबला

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *