IND vs WI

IND vs WI 3rd T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला सोमवार को सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क मैदान में खेला गया. सीरीज का तीसरा मुकाबला (IND vs WI 3rd T20) आज इसी मैदान पर खेला जाना है. भारतीय खिलाड़ियों की  लगेज समय पर नहीं पहुँच पाने के कारण पिछला मुकाबला तय समय से देरी से शुरू हुआ. जिसके बाद अगले मुकाबले के लिए 24 घंटे का भी समय नहीं बच पाया. ऐसे में आज के इस मुकाबले को भी देर से शुरू करने का फैसला किया गया है.

तीसरा मुकाबला भी होगा देर से शुरू

IND vs WI 3rd T20

सोमवार को खेला गया दूसरा टी20 मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम के 8 बजे से खेला जाना था, लेकिन भारतीय टीम के लगेज सही समय पर नहीं पहुँच पाने के कारण यह 3 घंटे की देरी से रात के 11 बजे शुरू हुआ. और अब दूसरा मैच देरी से खत्म होने के बाद तीसरे मैच (IND vs WI 3rd T20) के समय में भी बदलाव कर दिया गया है, हालांकि इसके बावजूद दोनों मैचों के बीच 24 घंटे का भी अंतर नहीं हो पा रहा है.

तीसरा मुकाबला भी शाम के 8 बजे से ही खेला जाना था लेकिन अब इसका समय बढ़ाकर रात के 9:30 बजे से कर दिया गया है. टॉस आधा घंटा पहले 9 बजे होगा. दोनों टीमों की आपसी सहमति के बाद यह फैसला लिया गया है.

बराबरी पर खड़ी है सीरीज

IND vs WI 3rd T20

5 मैचों की इस टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 68 रनों की शानदार जीत हासिल करके सीरीज में बढ़त बनायी थी. हालाँकि दूसरे मैच में मेजबान टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी कर ली. तीसरा मुकाबला (IND vs WI 3rd T20) आज खेला जाना है. उसके बाद दोनों टीमों को आखिरी 2 मैचों के लिए फ्लोरिडा जाना है, लेकिन वेन्यू को लेकर अभी भी सस्पेंस है, क्योंकि दोनों टीमों के ज्यादातर खिलाड़ियों के अभी तक अमेरिकी वीजा के दस्तावेज नहीं आए हैं.

यह भी पढ़ें : ओबेद मेककॉय और ब्रेंडन किंग ने दिलाई मेजबान टीम को जीत, सीरीज में की 1-1 से बराबरी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *