April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

वित्त मंत्री ने बजट पेश कर सामने रखा भारत के अगले 25 साल का ब्लू प्रिंट, रोजगार और आर्थिक व्यवस्था को लेकर कही ये बातें

0
Nirmala Sitharaman present Union Budget 2023

Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन (Nirmala Sitharaman) ने आज बुधवार 1 फरवरी को 11 बजे आम बजट (Union Budget) 2023-24 पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि- दुनिया ने यह माना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक चमकता हुआ सितारा है. हमारी अर्थव्यवस्था 7 फीसदी की दर से ग्रोथ हासिल करेगी जो विश्व की अर्थव्यवस्था में सबसे ज्यादा होगी.

हर लोगों को आर्थिक मजबूती पहुंचाने की कोशिश

Nirmala Sitharaman presented the economic survey

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (Nirmala Sitharaman) के आम बजट (Union Budget) 2023-24 के पेश करने के साथ ही देश का आर्थिक लेखाजोखा को लेकर प्रतिक्रियाए सामने आने लगी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बजट सत्र 2023-24 को पेश करते हुए कहा कि- आजादी के अमृतकाल का यह पहला बजट है. जिसे हमने हर वर्ग तक पहुंचने की कोशिश की है. बजट में खासकर युवाओं और सभी वर्ग के लोगों तक आर्थिक मजबूती पहुंचाने की कोशिश की गई है.

रोजगार बढ़ाने पर सरकार की नजर

रोजगार

उन्होंने कहा कि- दुनिया में सुस्ती और मंदी के बावजूद हमारी मौजूदा ग्रोथ का अनुमान 7 प्रतिशत के आसपास है. इस चैलेंजिंग समय में भारत विकास की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. दुनियाभर के लोगों ने भारत के विकास की सराहना की है.

वित्त मंत्री (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि यह यूनियन बजट (Union Budget) अगले 25 साल का ब्लू प्रिंट है. सरकार इस बात का ध्यान रख रही है कि देश में रोजगार के अवसर बढ़ाए जा सके. G20 की अध्यक्षता भारत के लिए एक बड़ा अवसर है. जो, भारत की ताकत को दर्शाता है.

दोगुनी हुई प्रति व्यक्ति की आय

प्रति व्यक्ति आय

बजट सत्र (Union Budget) को पेश करने के बाद निर्मला सीतारमन (Nirmala Sitharaman) ने प्रति व्यक्ति आय पर भी रिपोर्ट पेश की. इस दौरान उन्होंने कहा कि- पिछले सालों में भारत के प्रति व्यक्ति की आय दोगुनी हो गई है.

उन्होंने बताया कि इस समय भारत में प्रति व्यक्ति आय 1.97 लाख रुपये सालाना है. जो दर्शाता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था पहले के मुकाबले ज्यादा संगठित हो गई है. जिसका असर लोगों के रहन सहन पर भी देखने को मिल रहा है.

गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां

पीएम नरेंद्र मोदी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (Nirmala Sitharaman) ने आम बजट (Union Budget) पेश करने के बाद मोदी सरकार की उपलब्धियां को गिनाया. उन्होंने कहा कि- सरकार ने निशुल्क 220 करोड़ कोविड वैक्सीन की डोज लगवाईं हैं . इसके साथ ही और 44.6 करोड़ लोगों को पीएम सुरक्षा और पीएम जीवन ज्योति योजना का लाभ मिला है.

सरकार जन भागीदारी के तहत सबका साथ, सबका विकास के जरिए आगे बढ़ी है. पीएम किसान सम्मान निधि के जरिए करोड़ों किसानों को फायदा मिल रहा है. उन्होंने कहा कि- सरकार की तरफ से 28 महीनों से 80 करोड़ लोगों को फ्री अनाज दिया गया है जो अपने आप में एक बड़ी बात है.

 

ये भी पढ़ें- साल के मध्य में अमेरिका यात्रा पर जा सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दौरे के लिए भेजा है निमंत्रण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *