April 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

साल के मध्य में अमेरिका यात्रा पर जा सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दौरे के लिए भेजा है निमंत्रण

0
Narendra Modi Joe Biden

Narendra Modi US Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) साल के मध्य में अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं. रिपोर्ट्स की माने तो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने पीएम नरेंद्र मोदी को अमेरिका यात्रा के लिए निमंत्रण भेजा है. हालांकि प्रधानमंत्री (Narendra Modi) अमेरिका यात्रा पर कब जाएंगें. इसके तारीख को लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.

जून-जुलाई में हो सकती है मुलाकात

Narendra Modi Joe Biden

जानकारी के मुताबिक अमेरिकी प्रशासन द्वारा भेजे गए इस निमंत्रण को भारत ने स्वीकार कर लिया है. ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और जो बाइडेन (Joe Biden) की मुलाकात जून-जुलाई में हो सकती है.क्योंकि इस दौरान अमेरिकी प्रतिनिधि सभा और सीनेट के दोनों आयोजित होने हैं. वहीं, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पूर्व नियोजित कोई भी अंतरराष्ट्रीय यात्रा और घरेलू व्यस्तता नहीं है.

गौरतलब है कि राजकीय देशों की यात्रा के लिए किसी भी नेता को कुछ दिनों की आवश्यकता होती है. क्योंकि इस दौरान वहां के संयुक्त सत्र को संबोधित करना, राजकीय रात्रिभोज में शामिल होने समेत कई जरूरी अन्य काम होते हैं.

जून के बाद पीएम का है बीजी शेड्यूल

Narendra Modi

इस मामले पर नजर रखने वाले कुछ अधिकारियों का कहना है कि- सितंबर महीने से पीएम का बेहद ही बीजी शेड्यूल होने वाला है. भारत इस साल जी-20 की मेजबानी कर रहा है. जिसका आयोजन सितंबर में होना है. सम्मेलन में वैश्विक नेताओं के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शामिल होंगे. इसके बाद साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का प्रचार अभियान शुरू होगा. ऐसे में उनके पास घरेलू व्यस्तताएं होंगी.

अमेरिका दौरे पर हैं अजीत डोभाल

गौरतलब है कि इस समय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अमेरिका दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने मंगलवार को उन्होंने वाशिंगटन में अपने अमेरिकी समकक्ष जेक सुलिवन से मुलाकात की. वहीं, आईसीईटी उद्घाटन बैठक के समापन में हिस्सा लिया. बैठक में उन्होंने कहा कि- “हम आपसी विश्वास और विश्वास के आधार पर एक खुले, सुलभ और सुरक्षित प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों और लोकतांत्रिक संस्थानों को मजबूत करेगा.”

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के निर्देश परआईसीईटी (ICET) को लॉन्च किया जा रहा है. जिसकी घोषणा दोनों ने मई 2022 में अपनी टोक्यो बैठक के बाद की थी.

 

ये भी पढ़ें- “युवाओं को मिलेगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का सबसे ज्यादा लाभ- योगी आदित्यनाथ” यूपी को लेकर कही ये बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *