April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

“युवाओं को मिलेगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का सबसे ज्यादा लाभ- योगी आदित्यनाथ” यूपी को लेकर कही ये बात

0
Yogi Adityanath

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि समिट का सबसे ज्यादा लाभ युवाओं को मिलेगा. इससे युवाओं के लिए रोजगार के लाखों अवसर प्राप्त होंगे. इस दौरान योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सेवानिवृत्त अधिकारियों और वरिष्ठ शिक्षाविदों की 48 सदस्यीय विशेष टीम के साथ विशेष संवाद किया.

‘अपार संभावनाओं का प्रदेश है यूपी’

Yogi Adityanath

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि- “यूपी अपार संभावनाओं का प्रदेश है. देश और प्रदेश के समग्र विकास में हमें इन संभावनाओं को जमीन पर उतारना होगा. आप सभी के पास सार्वजनिक जीवन का लंबा अनुभव है. महत्वपूर्ण पदों पर दायित्व निर्वहन किया है. आपके इन अनुभवों से हमारे युवा लाभान्वित हों, इसके लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है.”

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि- “प्रदेश में होने वाले तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) न केवल प्रदेश में औद्योगीकरण की संभावनाओं वाली होगी, बल्कि प्रदेश के सामान्य नागरिक के जीवन स्तर को बेहतर करने, अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने और रोजगार के लाखों नए अवसर सृजित करने वाली भी होगी.”

इस समिट का सबसे बड़ा लाभ हमारे युवाओं को मिलेगा. उन्होंने कहा कि- “ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले देश और विदेश में हुए रोड शो में निवेशकों की ओर से अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला है. 16 देशों के 21 शहरों में आयोजित रोड शो में हमें 7 लाख 12 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले.”

निवेशकों को साधनें में जुटे योगी

Anand Mahindra Meet Yogi Adityanath

गौरतलब है कि प्रदेश में 10-12 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट प्रस्तावित है. जिसे सफल बनाने में मुख्यमंत्री और उनकी टीम जी जान से लगी हुई है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों को साधने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शुरुआती महीने में दो दिनों के मुंबई दौरे पर थे.

इस दौरान उन्होंने उद्योग जगत के साथ ही फिल्मी दुनिया से जुड़े कई दिग्ग्जों के साथ मुलाकात कर उन्हें यूपी में निवेश के लिए आमंत्रित किया था. वहीं, हाल ही में महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने योगी आदित्यनाथ से मुलकात कर प्रदेश में कई क्षेत्रों में निवेश करने की बात कही थी.

ये भी पढ़ें- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण, अगले साल 6.5 % विकास दर रहने का अनुमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *