April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पाकिस्तान दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम का हुआ एलान, विलियमसन की जगह साऊदी बने टीम के नए कप्तान

0
PAK vs NZ

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) को इस महीने के अंत में पाकिस्तान का दौरा करना है. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है. हालांकि, उससे पहले कीवी टीम को एक बड़ा झटका लगा है.

दरअसल टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी है. उनकी जगह टिम साउदी (Tim Southee) को इस टूर (PAK vs NZ) के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है.

केन विलियमसन ने छोड़ी टेस्ट की कप्तानी

PAK vs NZ

बढ़ते वर्कलोड को मैनेज करने के लिए केन विलियमसन ने टेस्ट की कप्तानी पद से पीछे हटने का फैसला किया है. विलियमसन अब केवल वनडे और टी20 फॉर्मेट में ही टीम की अगुवाई करेंगे. जिसके बाद पाकिस्तान दौरे (PAK vs NZ) के लिए टिम साऊदी को टीम का नया कप्तान बनाया गया है.

विलियमसन ने 2106 में ब्रेंडन मैक्कलम के बाद टेस्ट टीम की कमान संभाली थी. उन्होंने कीवी टीम की 38 टेस्ट मैचों में कप्तानी की जिसमें से 22 मुकाबलों में टीम को जीत हासिल हुई. कप्तानी छोड़ने के बाद विलियमसन ने प्रतिक्रिया देते हुए न्यूजीलैंड की कप्तानी करने को खुद के लिए गर्व की बात बताया.

इश सोढ़ी की लम्बे समय के बाद हुई वापसी

PAK vs NZ

पाकिस्तान दौरे (PAK vs NZ) के लिए चुनी गयी टीम में लेग स्पिनर इश सोढ़ी की लम्बे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई है. उन्होंने आखिरी बार नवंबर 2018 में टेस्ट क्रिकेट का कोई मुकाबला खेला था. सेंट्र्ल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने वाले ट्रेंट बोल्ट को टीम में शामिल नहीं किया गया है. नील वैगनर और एजाज पटेल जैसे गेंदबाजों को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा माइकल ब्रेसवेल और टॉम ब्लंडेल भी टीम का हिस्सा हैं.

पाकिस्तान दौर के लिए न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम

PAK vs NZ

टिम साउदी (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोलस, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, इश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, नील वैगनर, केन विलियमसन और विल यंग.

यह भी पढ़ें : शेफाली वर्मा का अर्धशतक भी नहीं आया टीम इंडिया के काम, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में बनायी 2-1 की बढ़त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *